"ओ" लेवल और "सी०सी०सी०" कंप्यूटर प्रशिक्षण मुफ्त प्रशिक्षण हेतु करें आनलाइन आवेदन

"ओ" लेवल और "सी०सी०सी०" कंप्यूटर प्रशिक्षण मुफ्त प्रशिक्षण हेतु करें आनलाइन आवेदन

"O" Level and "CCC" कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत निर्गत संशोधित समय सारिणी के अनुसार प्रशिक्षणार्थियों द्वारा दिनांक 20.11.2025 से  01.12.2025 तक Online आवेदन।

"ओ" लेवल और "सी०सी०सी०" कंप्यूटर प्रशिक्षण मुफ्त प्रशिक्षण हेतु करें आनलाइन आवेदन

  • पिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए खुशखबरी, free computer training का सुनहरा मौका  
चन्दौली । जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह District Backward Class Welfare Officer Ratnesh Singh ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में पिछडे वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये संचालित "ओ" लेवल एवं "सी०सी०सी०" कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत निर्गत संशोधित समय सारिणी के अनुसार प्रशिक्षणार्थियों द्वारा दिनांक 20.11.2025 से दिनांक 01.12.2025 तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 

"ओ" लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं "सी०सी०सी०" कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु विभागीय वेबसाईट backwardwelfareup.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से आनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति की प्रिंटआउट प्राप्त कर आय, जाति, आधार व अन्य शैक्षिक अभिलेख को स्वप्रमाणित करते हुए उसकी समस्त हार्ड कापी दो प्रतियों में कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बिछियां कला विकास भवन चन्दौली के सामने दिनांक 02.12.2025 के अपरान्ह 10:00 बजे तक जमा किया जाना है। 

प्रशिक्षार्थियों की "ओ" लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं "सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु अर्हता निम्नवत होनी चाहिये। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, चन्दौली से सम्पर्क करें।

अभ्यर्थी पिछड़ी जाति का व्यक्ति तथा जनपद का निवासी हो, अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षिक अर्हता (10+2) इण्टिरमीडिएट अनिवार्य है, अभ्यर्थी के माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से रू०1,00,000.00 (रू० एक लाख मात्र) से अधिक न हो, प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति प्राप्त न कर रहा हो, प्रशिक्षार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें |