चोरी की एक मोनो ब्लाक मोटर पम्प के साथ एक गिरफ्तार, तीन बाल अपचारी को धीना पुलिस अभिरक्षा में लिया

चोरी की एक मोनो ब्लाक मोटर पम्प के साथ एक गिरफ्तार, तीन बाल अपचारी को धीना पुलिस अभिरक्षा में लिया

Dheena Police ने तम्बागढ पुलिया के पास से चोरी की एक मोनो ब्लाक मोटर पम्प के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार व तीन बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

चोरी की एक मोनो ब्लाक मोटर पम्प के साथ एक गिरफ्तार, तीन बाल अपचारी को धीना पुलिस अभिरक्षा में लिया

  पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

 SP Chandaili Aditya Langhe द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर (आई0पी0एस0) तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, स्नेहा तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष धीना भूपेन्द्र कुमार निषाद के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18.11.2025 को थाना धीना पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर तम्बागढ पुलिया के पास से चोरी की एक मोनो ब्लाक मोटर पम्प के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार व तीन बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान 1.नितीश पुत्र सुभाष निवासी ग्राम जन्मेजयपुर मेढान थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष  व तीन बाल अपचारी के रुप में हुई। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर थाना स्थानीय द्वारा अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।

घटना का संक्षिप्त विवरण- 
लक्ष्मण पुत्र वंशराज निवासी ग्राम आलमखातोपुर  थाना धीना जनपद चन्दौली जो खेती किसानी की काम करते है इनके खेत मे लगी मोनो ब्लाक मोटर पम्प को अज्ञात चोरो द्वारा दिनांक 12.10.2025 की रात में चोरी कर लिया गया था। जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-123/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 
1.नितीश पुत्र सुभाष निवासी ग्राम जन्मेजयपुर मेढान थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष  
2.तीन बाल अपाचारी

बरामदगी का विवरण-
1.चोरी का एक मोनो ब्लाक मोटर पम्प 

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण में 
1.उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार निषाद थानाध्यक्ष धीना जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 प्रेमनारायण यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
3.हे0का0 अजीत बिन्द थाना धीना जनपद चन्दौली 
4.का0 अमित सिंह थाना धीना जनपद चन्दौलीशामिल रहे |


➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें |