युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद चन्दौली के तत्वावधान में वित्तीय वर्ष 2025-26 में उ.प्र. ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत “मा. विधायक खेल स्पर्धा” का आयोजन।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
श्वेतांक मिश्रा (नोडल अधिकारी/क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, ने बताया कि चंदौली- खिलाड़ियों में खेल के प्रति रूचि, जागरूकता, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं मानसिक विकास हेतु युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद चन्दौली के तत्वावधान में वित्तीय वर्ष 2025-26 में उ.प्र. ग्रामीण खेल लीग Uttar Pradesh Rural Sports League के अन्तर्गत विधानसभा स्तर पर विधानसभा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में “मा. विधायक खेल स्पर्धा”MLA Sports Competition, विधा- एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वालीबाल, फुटबाल, जूडो, बैडमिन्टन, भारोत्तोलन (सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग) का आयोजन दिनांक 13.12.2025 व 14.12.2025 को स्थान महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली के खेल मैदान (बालक व बालिका वर्ग) में किया जायेगा ।
प्रतियोगियों को विधानसभा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर का मूल निवासी होना अनिवार्य है । आयोजित खेल विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर जिला स्तरीय “मा. सांसद खेल स्पर्धा” में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जायेगा साथ ही प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
विधानसभा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के इच्छुक खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 12.12.2025 तक अपना पंजीकरण युवा साथी पोर्टल (http://yuvasathi.in) पर ऑनलाईन कराते हुए निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर आयोजित होने वाली “मा. विधायक खेल स्पर्धा” में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें । किसी भी समस्या के निदान हेतु श्री श्वेतांक मिश्रा (नोडल अधिकारी/क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, सदर चंदौली मो0नं0- 8127124824) से सम्पर्क कर सकते हैं ।

