चहनियां क्षेत्र के मारुफपुर गांव निवासी और जनपद के जिला दिव्यांग आइकॉन राकेश यादव रौशन 14 दिसंबर को मथुरा में सम्मानित किया जाएगा।
उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति अशोक कुमार करेंगे सम्मानित
PNP Network / चंदौली। चहनियां क्षेत्र के मारुफपुर गांव निवासी और जनपद के जिला दिव्यांग आइकॉन राकेश यादव रौशन District Disabled Icon Rakesh Yadav Roshan, 14 दिसंबर को Mathura में सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान उन्हें दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाली प्रयागराज की संस्था अनाम परिवार और सीआरसी लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में दिया जाएगा।
इस बाबत राकेश यादव रौशन ने बताया कि अनाम परिवार प्रति वर्ष देश भर के ऐसे लोगों को यह सम्मान देती है, जो दिव्यांगजनों के हित में कार्य करते हैं।
मालूम हो कि राकेश यादव रौशन जनपद के दिव्यांग आइकॉन के रूप में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना, दिव्यांगजनों के लिए शारीरिक उपकरण के लिए कैंप का आयोजन करवाकर उन्हें ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, कान की मशीन, सेंसरयुक्त छड़ी, यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र आदि को बनवाने में दिव्यांग बंधुओं की मदद करते हैं।

