सकलडीहा में पहुंचा 1600 कंबल, जल्द होगा गरीबों में वितरण

सकलडीहा में पहुंचा 1600 कंबल, जल्द होगा गरीबों में वितरण

Sakaldiha Tahsil में गरीबों में बांटने के लिए 1600 कंबल पहुंचा है, तहसीलदार संदीप कुमार श्रीवास्तव बोले जल्द वितरण किया जायेगा.

सकलडीहा में पहुंचा 1600 कंबल, जल्द होगा गरीबों में वितरण
फोटो: संदीप कुमार श्रीवास्तव तहसीलदार सकलडीहा 

 पीएनपी नेटवर्क / चन्दौली/ सकलडीहा : तहसील सकलडीहा में गरीबों में बांटने के लिए 1600 कंबल पहुंचा है, तहसीलदार संदीप कुमार श्रीवास्तव बोले जल्द वितरण किया जायेगा. वहीं चिन्हित जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था कर ली गई है. कंबल निराश्रितों के लिए ठीठुरन भरी ठंड में काफी सहायक होगा.

दरअसल शासन की ओर प्रति वर्ष तहसील क्षेत्र के निराश्रित,असहाय और गरीबो को कंबल वितरण किया जाता है, इसी क्रम में गुरुवार को भी तहसील में कंबल पहुचा है, तहसीलदार ने बताया कि जल्द ही यह कंबल लेखपालों के माध्यम से जरूरतमंदों को प्रदान किया जाएगा. 

उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में जरूरतमंदों को चिन्हित कर कंबल वितरण किया जाय. इसके साथ ही चौराहों पर अलाव भी जलवाए, जिससे कि ठिठुरन भरी ठंड में लोगो को राहत मिले. चेताया कि इसमे किसी प्रकार की शिथिलता न बरतें.

चंदौली जनपद में गरीबों को बांटने के लिए कुल 7,000 कंबल आए हैं, जिन्हें पांचों तहसील (चंदौली, पीडीडीयू नगर, नौगढ़, चकिया, सकलडीहा) में वितरण के लिए भेजा गया है. वहीं ठंड से बचाव हो सके अलाव जलाने के लिए प्रत्येक तहसील को 50- 50 हज़ार रुपये भी आवंटित किए गए हैं, और रैन बसेरे बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

इसमें चंदौली, पीडीडीयू नगर और नौगढ़ को 1300-1300 तथा चकिया और सकलडीहा को 1600-1600 कंबल आवंटित किए गए हैं, वहीं अलाव जलाने और रैन बसेरे बनाने के लिए प्रत्येक तहसील को 50 50 हजार रुपए आवंटित किए गए हैं।















➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |