वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद-चन्दौली को सोलर सिंचाई पम्प के कुल 430 लक्ष्य प्राप्त हुए है।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
उप कृषि निदेशक भीमसेन ने बताया कि जनपद के सभी किसान भाईयों को सूचित करना है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद-चन्दौली को सोलर सिंचाई पम्प के कुल 430 लक्ष्य प्राप्त हुए है। जिसमें अभी तक मात्र 23 किसानों द्वारा सोलर सिंचाई पम्प की बुकिंग विभागीय पोर्टल www.upagriculture.gov.in पर किया गया है। जनपद में 2 एच.पी., 3 एच.पी., 5 एच.पी., 7.50 एच.पी. एवं 10 एच.पी. के सोलर सिंचाई पम्प 60 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है। जिसकी बुकिंग विभागीय पोर्टल www.upagriculture.gov.in पर कर सकते है।
बुकिंग के समय किसान भाई को रू0-5000 टोकनमनी के रूप में आनलाईन भुगतान करना होगा, शेष 40 प्रतिशत कृषक अंश चालान के माध्यम से अथवा आनलाईन भुगतान गेटवे के माध्यम से जमा कर सकते है। 2 एच.पी. हेतु 4 इन्च, 3 एच.पी. एवं 5 एच.पी. हेतु 6 इन्च, 7.50 एच.पी. तथा 10 एच.पी. हेतु 8 इन्च की बोरिंग कृषक के पास स्वयं का होना अनिवार्य है। साथ ही किसान का पंजीकरण होना अनिवार्य है।

