बुधवार, 3 दिसंबर को 'इंटरनेशनल डे ऑफ़ पर्सन्स विद डिसेबिलिटीज़' के मौके पर इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स और कल्चरल प्रोग्राम ऑर्गनाइज़ किए गए।
- 'अर्न्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस' International Day of Persons with Disabilities पर समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
चंदौली। तीन दिसम्बर बुधवारको 'अर्न्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस' के अवसर पर समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय चन्दौली सदर के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी चकिया (SDM Chakia ) द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन करके किया गया।
इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की शैक्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जजैसे-सुलेख प्रतियोगिता, विषय आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, गणित दौड़, रस्साकसी प्रतियोगिता, छूकर पहचानो (दृष्टि अक्षम बच्चों के लिए), गायन / नृत्य प्रतियोगिता, दौड़ आदि।
उक्त के अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर प्रचलित खेलकूद एवं अन्य कार्यक्रम भी सम्मिलित किए गए। जनपद स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन के पूर्व तहसील स्तर पर दिनांक 25.11.2025 से 02.12.2025 के मध्य समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया था जिसमें विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
जनपद स्तरीय कार्यक्रम में विजेता बच्चों की सूची निम्नलिखित है: -
कार्यक्रम में विजेता बच्चों की सूची :-
सुलेख प्रतियोगिता- राधा यादव प्रथम, अर्पिता द्वितीय पुरस्कार, ज्योति तृतीय पुरस्कार
गणित दौड़- अंकुश राज प्रथम, खुशी द्वितीय पुरस्कार, वन्दना तृतीय पुरस्कार।
चित्रकला प्रतियोगिता -
वन्दना प्रथम पुरस्कार, नवीन दयाल द्वितीय पुरस्कार, अर्पिता तृतीय पुरस्कार,
छूकर पहचानो प्रतियोगिता- चन्दन प्रथम पुरस्कार, रमजान अली द्वितीय पुरस्कार, अभिषेक तिवारी तृतीय पुरस्कार,
कुर्सी दौड़ (बालक वर्ग):- अंकुश राज प्रथम पुरस्कार, अरूण कुमार द्वितीय पुरस्कार, नवीन पाल तृतीय पुरस्कार,
कुर्सी दौड़ (बालिका वर्ग):- राधा यादव प्रथम पुरस्कार, अलका द्वितीय पुरस्कार, अर्पिता तृतीय पुरस्कार,
रस्साकसी बालक वर्ग (टीम):- शुभम, अर्पित, इरफान, अंकुश राज, अंकित कुमार, अरूण, आशीष कुमार, आदित्य पाल, देव कुमार गौतम, अनुराग,
रस्साकसी बालिका वर्ग (टीम) :दीपिका यादव, खुशी, आयुषी, अलका रानी, इन्द्रावती, काजल, अंशिका यादव, सोनी, अर्पिता, राधा यादव.
इसके अतिरिक्त विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिव्यांग बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ का हिस्सा लेते हुए विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सचिन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे। श्री कृष्ण गोपाल तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय/सदर, श्री अजीत कुमार पाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी बरहनी, श्रीमती अमिता श्रीवास्तव जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, श्री मोहसिन अहमद, जिला समन्वयक निर्माण कार्य, श्री देवेन्द्र यादव प्रान्तीय अध्यक्ष, विशेष शिक्षक श्री दिलीप कुमार सिंह, श्री श्रवण कुमार तिवारी, श्री अनिल कुमार राय, श्री दिनेश कुमार मिश्र, श्री राजाराम, श्री योगेन्द्र सिंह, श्री विष्णु, श्री सुरेन्द्र प्रसाद सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं विभिन्न ब्लाकों से आए हुए अभिभावक, शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री विद्याधर मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती अमिता श्रीवास्तव प्रभारी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा द्वारा किया गया।


