नगर पालिका पीडीडीयू नगर के रैन बसेरा का जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने आकस्मिक निरीक्षण किया ,अलाव और सुविधाओं की गुणवत्ता बेहतर रखने के निर्देश दिए।
- अलाव के साथ मुलभूत सुविधाओं को रखें प्रतिदिन दुरुस्त, जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
Purvanchal News Print /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
नगर पालिका पीडीडीयू नगर PDU Nagar Municipality के रैन बसेरा Night shelter का जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्गने आकस्मिक निरीक्षण DM Chandra Mohan Garg conducts inspection. किया, उन्होंने साफ-सफाई, गर्म कपड़े, अलाव और सुविधाओं की गुणवत्ता बेहतर रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका को निर्देश दिया कि रैन बसेरे में रखी जाने वाली बेडशीटें साफ एवं सूती कपड़े की हों। साथ ही तकिया, कंबल और गद्दे की गुणवत्ता उत्तम रखी जाए ताकि ठंड से बचाव में किसी भी जरूरतमंद को असुविधा न हो। पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग सुरक्षित रहने की व्यवस्था रखी गई है।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के अधिकारीगण सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
डीएम चन्द्र मोहन गर्ग ने रैन बसेरा का किया आकस्मिक निरीक्षण


