" बच्चों अपने अभिभावकों से कहो की खेत में फसल को ना जलाएं "

" बच्चों अपने अभिभावकों से कहो की खेत में फसल को ना जलाएं "

कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली ने फसल अवशेष योजना अंतर्गत स्कूल स्तरीय विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

  • फसल अवशेष योजना अंतर्गत स्कूल स्तरीय विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर किया गए पुरस्कृत 
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या Acharya Narendra Dev University of Agriculture and Technology, Kumarganj, Ayodhya द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली Krishi Vigyan Kendra Chandauli ने फसल अवशेष योजना Crop residue scheme अंतर्गत स्कूल स्तरीय विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम Student Awareness Program का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम तपोवन विद्यालय ,चंदौली में आयोजित किया गया जिसमें 125 से अधिक छात्रा एवं छात्राओं ने प्रतिभा किया । 

यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में संपन्न हुआ जिसमें मृदा वैज्ञानिक डॉ.चंदन सिंह द्वारा बताया गया किसान फसल अवशेषों में आग लगा देते हैं जिसे पर्यावरण प्रदूषण होता है साथ ही साथ मृदा में पोषक तत्वों का नुकसान होता है उन्होंने छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया कि पराली को खेत में मिला देने से मृदा उर्वरा शक्ति बढ़ती है। 


 उन्होंने बताया कि खेत के अंदर जीवांश की मात्रा कम होने के कारण सब्जियों एवं फलों में स्वाद की गुणवत्ता मे बहुत कमी आती है जो की फसल अवशेषों की खाद को मृदा में मिलाने से बढ़ाई जा सकती है इस अवसर पर डॉ. अभय दीप गौतम ने बताया कि पशुओं द्वारा गोबर की खाद को मिट्टी में मिलने मिट्टी की उर्वरा शक्ति एवं  क्षमता बढ़ती है कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक  सोमेश जी वह अन्य अध्यापक उपस्थित रहे। 

साथ ही छात्रों से अपील की गई अपने अभिभावकों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जानकारी अवश्य दें  दिनांक 10 दिसंबर 2025 को कराई गई थी अवशेष प्रबंधन के निबंध प्रतियोगिता में सुकृति जायसवाल कक्षा 10 प्रथम, आर्यन गुप्ता कक्षा 9 द्वितीय एवं अछोभय सिंह कक्षा 10  तृतीय एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में चंद्रप्रभा तिवारी कक्षा 8 प्रथम,तनु सिंह कक्षा 10 द्वितीय एवं आराध्या सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें आज प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |