अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभाना स्वयंसेवकों का कर्तव्य : सीडीओ

अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभाना स्वयंसेवकों का कर्तव्य : सीडीओ

सीडीओ चंदौली ने प्रान्तीय रक्षक दल के 77 वां पी०आर०डी० स्थापना दिवस पर कहा कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभाना स्वयंसेवकों का कर्तव्य बनता है।

अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभाना स्वयंसेवकों का कर्तव्य : सीडीओ

  • 77वें पी०आर०डी० स्थापना दिवस परेड PRD Foundation Day Parade में विकास खण्ड-सकललडीहा, चहनियां व टोली-02 प्रथम एवं रस्सा-कस्सी खेल प्रतियोगिता में टोली नं0-02 अव्वल  

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली 

 आप लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बहुत ही इमानदारी से करने का प्रयास करें। उक्त विचार युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग चन्दौली के तत्वावधान में सीडीओ चंदौली ने प्रान्तीय रक्षक दल के 77 वां पी०आर०डी० स्थापना दिवस पर बोल रहे थे।

यह आयोजन महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज, चन्दौली के प्रांगण में किया गया। समारोह में परेड प्रदर्शन का मान प्रणाम आर०जगत साईं मुख्य विकास अधिकारी, चन्दौली R. Jagat Sai, Chief Development Officer, Chandauli द्वारा स्वीकार किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा बुके, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। 

परेड कमाण्डर राजन कुमार यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, विकास खण्ड-धानापुर के नेतृत्व में विकास खण्ड-सदर, बरहनी नियामताबाद की प्रथम टोली, विकास खण्ड-सकलडीहा, चहनियां व धानापुर की द्वितीय टोली एवं विकास खण्ड-चकिया, शहाबगंज व नौगढ़ की तृतीय टोली ने अपना-अपना प्रदर्शन किया। प्रत्येक टोली में 22 पी०आर०डी० स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

उक्त टोलियों को मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि देश स्वतंत्र हुआ उक्त समय में पुलिस बल के सहयोग एवं ग्राम पंचायत स्तर पर शान्ति, सुरक्षा एवं आत्मबल बनाये रखने हेतु 1948 में देश के नौजवान एवं लोगों में समता, सुरक्षा की भावना से ओत-प्रोत युवक जन, ग्रामीण जन जो अपना देश रक्षा के प्रति कर्तब्य का निर्वहन करनें के इच्छुक थे वह स्वयंसेवक के रूप में अपनी सेवायें देनें को तत्पर रहे। 

अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभाना स्वयंसेवकों का कर्तव्य : सीडीओ

पी०आर०डी० स्वयंसेवकों के ड्यूटी भत्ते में वृद्धि किये जाने तथा उनको अधिक से अधिक ड्यूटी प्रदान किये जाने हेतु जिला युवा कल्याण अधिकारी को उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किये जाने का विचार प्रकट किया गया। पी०आर०डी जवानों को यह भी कहे की अपनी-अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी पूर्वक निर्वह करें, ऐसे स्वयंसेवकों को स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी शुभेक्षा व्यक्त करते हुये उनकी कर्तब्य परायणता को स्मरण किया गया। परेड प्रदर्शन में विकास खण्ड-सकलडीहा, चहनियां, धानापुर की टोली नं0-02 प्रथम स्थान, विकास खण्ड-सदर, बरहनी नियामताबाद टोली नं0-1 द्वितीय स्थान, विकास खण्ड-चकिया, शहाबगंज व नौगढ़ की टोली नं0-03 तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 प्ररेड प्रदर्शन में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करनें वाली टोलियों में खेल प्रतियोगिता (रस्साकसी) का आयोजन हुआ जिसमें विकास खण्ड-सकलडीहा, चहनियां, धानापुर टोली नं0-02 ने प्रथम व टोली नं0-01 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। परेड प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टोलियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द ० अधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार एवं क्रीड़ा अधिकारी श्री कर्मवीर सिंह एवं श्री प्रमोद कुमार, प्रधानाचार्य महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कॉलेज, चन्दौली द्वारा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री रजनीश कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, वि०ख०-सकलडीहा, द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री श्वेतांक मिश्रा, अनिश सिह, सुनिल कुमार, राहुल कुमार वर्मा, राजन कुमार यादव, कनिष्ठ सहायक श्री अजीत कुमार, पी०आर०डी० जवान इन्द्रदेव कुमार भारती, राजेश यादव, अशोक कुमार, घूटरू राम आदि लोग उपस्थित रहें।


➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |