जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित हुई।
![]() |
| District Magistrate Chandra Mohan Garg |
PNP Network / Chandauli: जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग District Magistrate Chandra Mohan Garg की अध्यक्षता में चकबन्दी कार्यों की समीक्षा Consolidation work review बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित हुई। बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम सेमरसाधोपुर में बाँध का पानी भरा होने के कारण चकबन्दी प्रक्रिया आगे बढ़ाया जाना सम्भव नहीं है। जिस कारण ग्राम का धारा 6 का प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया जा रहा है।
धारा-10 के स्तर पर लम्बित ग्रामों में जिलाधिकारी द्वारा सहायक चकबन्दी अधिकारी गण को निर्देशित किया गया कि अपने स्तर पर लम्बित वादों का शीघ्र निस्तारण कर शेष वादों को चकबन्दी अधिकारी के यहाँ सन्दर्भित करें। चकबन्दी अधिकारी गण के यहाँ वाद अधिक होने पर असन्तोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि मानक के अनुसार वादों का निस्तारण करते हुए लम्बित ग्रामों का धारा-10 निर्धारित अवधि में पूर्ण करायें। बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी द्वारा अवगत कराया गया कि चक निर्माण के स्तर पर कुल 11 ग्राम लम्बित हैं जिनका कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कर लिया जायेगा।
बन्दोबस्त अधिकारी Settlement Officer चकबन्दी द्वारा बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 15 ग्रामों का कब्जा परिवर्तन करा लिया गया है तथा 05 ग्रामों का धारा 52 भी पूर्ण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 18 अन्य ग्रामों का धारा 52 इस वित्तीय वर्ष में कराया जायेगा।
वादों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान 03 वर्षों से लम्बित वादों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उचित प्रक्रिया अपनाते हुए आवश्यकतानुसार ग्राम अदालत लगाकर वादों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये। इसके अतिरिक्त माननीय उच्च न्यायालय में संस्थित होने वाली रिट याचिकाओं में समय से आवश्यक कार्यावाही की जाए तथा प्राप्त होने वाली जन शिकायतो/आई०जी०आर०एस०, शासन स्तर से प्राप्त होने वाले सन्दर्भों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण एवं नियत दिनांक से पूर्व किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा चकबन्दी कार्यों की प्रगति पर सन्तोष व्यक्त करते हुए लक्षित ग्रामों को समय से गुणवत्तापरक रूप से पूर्ण करने एवं सीमान्त काश्तकारों के हितो को ध्यान में रखकर कार्य करनें के निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान बंदोबस्त अधिकारी, चकबंदी पवन कुमार सिंधु, चकबन्दी अधिकारी गण सम्मिलित हुए।

