सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, ईराक के अयातुल्ला शेख मोहम्मद याकूबी के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर परस्पर कई विषयों पर चर्चा की।
- ईराकी प्रतिनिधियों ने अखिलेश को ईराक यात्रा का भी दिया निमंत्रण
- समाजवादी सरकार में जनहित के तमाम कार्य किए जाने की प्रशंसा की
पीएनपी नेटवर्क / लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samjwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव Akhilesh Yadav से गुरुवार को यहां राजधानी में मौलाना जावेद आब्दी के नेतृत्व में नजफ ईराक के सम्मानित आध्यात्मिक नेता अयातुल्ला शेख मोहम्मद याकूबी Iraq Ayatollah Sheikh Mohammed Yaqoobi के प्रतिनिधियों अल्लामा सैयद अली अल यासरी, अल्लामा सैयद अली नकी जैदी, अल्लामा डॉ. सैयद कल्बे अब्बास रिजवी अल इज्तेहादी तथा अल्लामा शेख सालह ने मुलाकात की और परस्पर कई विषयों पर चर्चा की।
ईराकी प्रतिनिधियों ने अखिलेश जी से मुलाकात को यादगार बताते हुए कहा कि भारत अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में तरक्की कर सकता है। उनमें क्षमता है कि वे सबको साथ लेकर चल सकते हैं। ईराक में भी लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। भाजपा ईराक के घनिष्ट रिश्तों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी को ईराकी लोग भी बहुत मानते हैं। अखिलेश जी से ईराकी सांसद बहुत कुछ सीख सकते हैं। भारत की संसद में उनके भाषणों की अरबी में अनुवाद की व्यवस्था की जाएगी।
ईराकी प्रतिनिधियों ने बताया कि उनके देश में पेट्रोल का पर्याप्त उत्पादन है। भारत-ईराक के बीच बेहतर व्यापारिक और सांस्कृतिक रिश्तों में मजबूती होनी चाहिए। ईराकी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भारत वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना वाला देश हैं हमारे लिए पूरा विश्व एक परिवार है।
भारतीय संस्कृति की यह विराट वैश्विक भावना मिलने जुलने और मेलमिलाप से ही फलती फूलती है। दुनिया भर में आपसी एतबार से भाईचारा और अमन चैन आता है। जिससे हर किसी के लिए खुशहाली लाने वाली तरक्की मुमकिन होती है। हमारा लक्ष्य सभी तरह की गैर बराबरी को समाप्त करने का है। सभी के साथ मोहब्वत हो। कोई धर्म जुल्म को पसंद नहीं करता है। इंसान तभी आगे बढ़ सकता है जब सभी के साथ इंसाफ हो। उन्होंने कहा कि हर धर्म धैर्य रखना सिखाता है।
श्री यादव ने समाजवादी सरकार के जनहित के कामों का जिक्र करते हुए बताया कि महिलाओं को पेंशन दी गई। साइकिल ट्रैक बनवाए गए। फ्री साइकिल देने से शिक्षा में छात्राओं को मदद मिली। लैपटॉप बांटे गए। अस्पतालों में फ्री इलाज की व्यवस्था के साथ गंभीर बीमारियों हार्ट, लीवर, किडनी, कैंसर की चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई थी। मरीजों को लाने ले जाने के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा और महिला सुरक्षा के लिए 1090 सेवा प्रारम्भ की गई थी।
ईराकी प्रतिनिधिमण्डल ने समाजवादी सरकार में जनहित के तमाम कार्य किए जाने की प्रशंसा की और अखिलेश यादव के स्वास्थ्य और जीवन में सफलता की शुभकामना की। ईराकी प्रतिनिधियों ने अखिलेश यादव को ईराक यात्रा का भी निमंत्रण दिया।


