डायट में योग प्रतियोगिता में शिक्षकों ने किया प्रतिभाग

डायट में योग प्रतियोगिता में शिक्षकों ने किया प्रतिभाग

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा चंदौली (DIET )के न्यू ट्रेनिंग बिल्डिंग में एक दिवसीय योग प्रतियोगिता (2025-26) का आयोजन किया गया।

डायट में योग प्रतियोगिता में शिक्षकों ने किया प्रतिभाग
  • योग प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए डायट प्राचार्य विकायल भारती (DIET Principal Vikayal Bharti ) ने योग की महत्ता और विभिन्न योग विधाओं का किया जिक्र 

 चंदौली : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा चंदौली के न्यू ट्रेनिंग बिल्डिंग में एक दिवसीय Yoga competition (2025-26) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न  विकासखंड से आये परिषदीय विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) में योग को शिक्षा के दायरे में शामिल किया गया है ।
डायट में योग प्रतियोगिता में शिक्षकों ने किया प्रतिभाग

इसका उद्देश्य शारीरिक शिक्षा, खेल, योग और मानसिक स्वास्थ्य को आम लोगों तक पहुँचाना  है। योग, शिक्षा के क्षेत्र में नैतिक मूल्य, सामाजिक नैतिकता, स्वास्थ्य एवं कल्याण और सामाजिक आर्थिक विकास के लिए ज्ञान, दृष्टिकोण और कौशल विकसित करने में भी मदद करता है। 

योग प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए डायट प्राचार्य विकायल भारती ने योग की महत्ता और विभिन्न योग विधाओं का जिक्र करते हुए योग की शैक्षिक एवं चिकित्सीय महत्वों पर प्रकाश डाला। 

योग प्रभारी डॉ० जितेन्द्र सिंह (Yoga in-charge Dr. Jitendra Singh) द्वारा भारतीय योग परम्परा की पृष्ठभूमि में हड़प्पा सभ्यता से प्राप्त योगी की मूर्ति, वैदिक एवं पौराणिक ग्रंथों, हठयोग का उल्लेख किया गया।  

सम्पन्न योग प्रतियोगिता में शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा आसन , प्राणायाम की गतिविधियां की गई। खड़े आसन, बैठे आसान, लेटे आसन के अन्तर्गत त्रिकोणासन, गरुड़ासन नटराजन आसन, अर्ध मत्स्येंद्र आसन, गोमुख आसन, पश्चिमोत्तानासन,पूर्ण चक्रासन, वृश्चिक आसन, हलासन प्राणायाम के अन्तर्गत भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम उदगीथ, उज्जायी की क्रियाएं की गयी। 

डायट में योग प्रतियोगिता में शिक्षकों ने किया प्रतिभाग

योग प्रतियोगिता का मूल्यांकन परिषद द्वारा प्राप्त प्रपत्र के आधार पर बाह्य निर्णायक विवेकानंद (जिला व्यायाम शिक्षक), पुष्पा राय (जिला व्यायाम शिक्षिका), धनंजय कुमार सिंह (शा० शि०), देव कुमार आनंद (ब्लाक व्यायाम शिक्षक), सुश्री अंजु कुमारी (शारिरिक शिक्षक), शशि कुमारी (प्र०प्र०अ०) द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में महिला श्रेणी में प्रथम स्थान बाबी जायसवाल, स०अ०, प्रा० वि० चौरहट, नियामताबाद, द्वितीय स्थान वैशाली सिंह, उ०प्रा० वि० नैधी, चहनिया , तृतीय स्थान पुनम कुमारी, प्रा० वि० शिवपुर, सकलडीहा एवं पुरुष श्रेणी में प्रथम स्थान सुधीर यादव, प्रा० वि० बसगावा, धानापुर,  द्वितीय स्थान अजय कुमार, क० वि० बेलावर , शहाबगंज, तृतीय स्थान विपिन कुमार, प्रा० वि० रामगढ़- 1, चहनिया को प्राप्त हुआ। 

इस अवसर पर योग प्रभारी डॉ० जितेन्द्र सिंह, प्रवीण राय, जयंत कुमार सिंह, डॉ० अज़हर सईद, डॉ स्वाती राय, लिली श्रीवास्तव, ज्योति भूषण (योग प्रशिक्षक), रमाशंकर यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |