संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ वाराणसी मण्डल की कार्यकारिणी का गठन हुआ, इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर डॉ. अजय कुमार कुशवाहा (चंदौली) को चुना गया।
- मंडल कार्यकारिणी के गठन में डा.अजय कुमार मौर्य Dr. Ajay Kumar Maurya सर्वसम्मति से चुने गये अध्यक्ष
- संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उप्र के उपाध्यक्ष आशुतोष उपाध्याय के देख रेख मार्ग दर्शन में किया गया कार्यकारिणी का गठन
Purvanchal News Print / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ, वाराणसी मंडल United National Health Mission Employees Union, Varanasi Division की कार्यकारिणी का गठन उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष आशुतोष उपाध्याय के मार्गदर्शन एवं देखरेख में पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय, वाराणसी के फिजियोथैरेपी विभाग में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले समस्त जनपदों से प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
मंडल कार्यकारिणी के गठन में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर डॉ. अजय कुमार कुशवाहा (चंदौली), महामंत्री पद पर डॉ. सौरभ कुमार सिंह (वाराणसी), उपाध्यक्ष पद पर शुभम श्रीवास्तव (जौनपुर), कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. मनीष चौहान (वाराणसी), प्रवक्ता पद पर पंकज मिश्रा (चंदौली), मीडिया प्रभारी पद पर जयप्रकाश मौर्य (जौनपुर), महिला अध्यक्ष पद पर पूनम सिंह (गाजीपुर),मंत्री पद पर अरविंद कुमार वर्मा एवं गोपाल मौर्य (चंदौली) तथा सदस्य पद पर अफरोज अहमद (वाराणसी), रविंद्र (वाराणसी) एवं मनोज कुमार यादव (जौनपुर) का चयन किया गया।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक जनपद में संगठन को सुदृढ़ करने हेतु जिला संयोजक एवं सह-संयोजक का भी सर्वसम्मति से चयन किया गया। जौनपुर से जिला संयोजक मुकेश कुमार मौर्य एवं सह-संयोजक देवाशीष, गाजीपुर से जिला संयोजक वेंकटेश शर्मा एवं सह-संयोजक डॉ. कर्मवीर शोले, वाराणसी से जिला संयोजक डॉ. अनुपम सिंह एवं सह-संयोजक दिनेश, तथा चंदौली से जिला संयोजक अजय कुमार एवं सह-संयोजक पंकज मिश्रा को दायित्व सौंपा गया।
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन National Health Mission के संविदा कार्मिकों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेष रूप से समान कार्य के लिए समान वेतन, सामाजिक सुरक्षा, समय से वेतन भुगतान, नियमित शिकायत निवारण समिति की बैठक प्रत्येक जनपद में सुनिश्चित कराने, तथा संगठनात्मक ढांचे को ब्लॉक स्तर तक मजबूत करने पर सहमति बनी। अन्य राज्यों में लागू सकारात्मक व्यवस्थाओं को उत्तर प्रदेश में भी लागू कराने हेतु प्रदेश नेतृत्व के माध्यम से निरंतर प्रयास किए जाने का निर्णय लिया गया।
संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन भारतीय मजदूर संघ की विचारधारा के अनुरूप राष्ट्रहित, विभाग हित एवं श्रमिक हित को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करता रहेगा। नवगठित मंडल कार्यकारिणी नियमित बैठकें कर कार्मिकों की समस्याओं को शासन स्तर तक प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करेगी तथा स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगी |

.jpg)