चकिया तहसील के उतरौत गांव के दो युवाओं का अग्निवीर में चयन हुआ है। अमन गुप्ता और इमरान खान के चयन से पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
- राधा कृष्ण सेवा समिति ने आयोजित किया कार्यक्रम
चंदौली / चकिया । तहसील चकिया के उतरौत गांव के दो युवाओं का अग्निवीर में चयन हुआ है। अमन गुप्ता और इमरान खान के चयन से पूरे गांव में खुशी का माहौल है।इन युवाओं के सम्मान में राधा-कृष्ण सेवा समिति और समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने चयनित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सफलता कड़ी मेहनत और लगन से ही मिलती है।
युवाओं को अपने लक्ष्य प्राप्ति तक कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए।समाजसेवी अक्षय पासवान ने अग्निवीर में चयन की प्रक्रिया को कठिन बताया। उन्होंने कहा कि युवा भोर में ग्राउंड, रोड और पहाड़ों पर दौड़ लगाते हैं और फिर लिखित परीक्षा की तैयारी करते हैं, तब जाकर उनका चयन होता है।इस अवसर पर राधा-कृष्ण सेवा समिति के नेतृत्वकर्ता समाजसेवी अक्षय पासवान सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

