भारतीय इंश्योरेंस सेक्टर तेज़ी से बढ़ रहा है। नवंबर 2025 में लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में काफ़ी बढ़ोतरी देखी गई। LIC ने इस सेक्टर में अपना दबदबा बनाए रखा।
Insurance Sector: भारतीय इंश्योरेंस सेक्टर तेज़ी से बढ़ रहा है। नवंबर 2025 में लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में काफ़ी बढ़ोतरी देखी गई। LIC ने इस सेक्टर में अपना दबदबा बनाए रखा। भारतीय लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में नवंबर में अच्छी रिकवरी देखी गई, नए बिज़नेस प्रीमियम में साल-दर-साल 23% की बढ़ोतरी हुई, जो ₹31,119.6 करोड़ तक पहुंच गया।
केयरएज रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर ने लगातार तीसरे महीने डबल-डिजिट मंथली ग्रोथ दर्ज की। यह ग्रोथ मुख्य रूप से इंडिविजुअल पॉलिसी में बढ़ोतरी और इंडिविजुअल और ग्रुप दोनों सेगमेंट में मज़बूत परफॉर्मेंस की वजह से हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, GST छूट और पिछले साल के लो बेस इफ़ेक्ट के बाद पॉज़िटिव मार्केट सेंटिमेंट ने भी इस बढ़ोतरी में योगदान दिया, जिससे सेक्टर की ग्रोथ को सपोर्ट मिला।
LIC ने इंडिविजुअल और ग्रुप दोनों सेगमेंट में मज़बूत परफॉर्मेंस के साथ अपनी मार्केट लीडरशिप बनाए रखी, जबकि प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों ने भी डबल-डिजिट ग्रोथ जारी रखी। नॉन-सिंगल इंडिविजुअल इंश्योरेंस प्रीमियम में अच्छी बढ़ोतरी हुई, जो प्रीमियम फ्लो की लगातार मज़बूती को दिखाता है। ग्रुप सेगमेंट को बेहतर इंस्टीट्यूशनल एक्टिविटी से भी फायदा हुआ। हालांकि पिछले साल के मज़बूत बेस इफ़ेक्ट की वजह से इस साल ग्रुप पॉलिसी रिन्यूअल रेट में थोड़ी कमी आई है, लेकिन सेक्टर की ओवरऑल दिशा पॉजिटिव बनी हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिस्कल ईयर 2026 में अब तक पहले साल के प्रीमियम में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है, जो मुख्य रूप से प्राइवेट कंपनियों की वजह से हुई है। लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के सिंगल प्रीमियम सेगमेंट में भी नवंबर में 29.4% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में इसमें 19.8% की कमी आई थी। ग्रुप रिन्यूअल में गिरावट की वजह से नॉन-सिंगल प्रीमियम में मामूली 14.3% की बढ़ोतरी हुई। हालांकि, GST (गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स) में कमी के बाद, लोग नॉन-सिंगल इंडिविजुअल प्रोडक्ट्स को तेज़ी से चुन रहे हैं। प्राइवेट कंपनियों ने नॉन-सिंगल इंडिविजुअल सेगमेंट में अपनी जगह मजबूत की, जबकि LIC ने सिंगल प्रीमियम सेगमेंट में अपनी लीडरशिप बनाए रखी। इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम में 26.4% की बढ़ोतरी हुई, जबकि पिछले साल यह सिर्फ 7.7% थी।
केयरएज रेटिंग्स के सीनियर डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि भारत के लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में नवंबर में अच्छी रिकवरी देखी गई। उन्होंने कहा कि पॉलिसी की बिक्री में बढ़ोतरी और बड़े पैमाने पर कस्टमर की भागीदारी यह दिखाती है कि यह सेक्टर पिछले साल लागू किए गए रिडेम्पशन वैल्यू नियमों में बदलाव के कारण एजेंसियों को हुई मुश्किलों से उबर चुका है।

