Chandauli SP Aditya Langhe द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में Dheena Police टीम द्वारा 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धीना भूपेन्द्र कुमार निषाद के कुशल नेतृत्व में दिनांक-16.01.2026 को थाना धीना पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर कुशहाँ मोड़ के पास अभ्युक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त फरूही की बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूर्व की घटना-
दिनांक 14.01.2026 को ग्राम एवती, थाना धीना, जनपद चन्दौली में अभियुक्तगण कमलेश यादव व रणजीत यादव द्वारा मजरूबगण सुदर्शन यादव एवं अजय यादव के घर में घुसकर फरूही से जान से मारने की नीयत से हमला किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इस संबंध में घायल के परिजन अनमोल यादव की तहरीर पर थाना धीना में मु0अ0सं0 06/2026 धारा 352, 351(2), 109, 333, 3(5) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.कमलेश यादव पुत्र सरजू यादव उम्र करीब 58 वर्ष निवासी ग्राम एंवती थाना धीना जनपद चन्दौली
2.रणजीत यादव पुत्र कमलेश यादव उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम एंवती थाना धीना जनपद चन्दौली
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1.मु0अ0सं0 06/2026 धारा 352,351(2),109,333,3(5) BNS थाना धीना जनपद चन्दौली ।
बरामदगी का विवरण-
1.एक फरूही
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद धीना जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 शेष कुमार राय थाना धीना जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 राजेन्द्र यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
4.हे0का0 सुरेमन यादव थाना धीना जनपद चन्दौलीशामिल रहे |
➧ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें ➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें ||

