12-dayTraining program in Lucknow जिले से आपदा प्रबन्धन को मजबूत करने की दिशा में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण पहल की गई।
- जिलाधिकारी चंदौली द्वारा बस को हरी झंडी दिखाई गयी
चंदौली। नए साल के पहले दिन DM Chandra Mohan Garg ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित टीम का होना किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए बेहद जरूरी है।
उन्होंने आशा जताई की प्रशिक्षण के बाद ये युवा जनपद में आपदा जोखिम प्रबंधन Disaster risk management को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगें। गौरतलब है कि यह प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसमें स्वयंसेवक को आगजनी, बाढ, आकाशीय विद्युत, सर्पदंश, भूकंप, जैसी आपदाओं से निपटने के लिए प्राथमिक चिकित्सा, खोज एवं बचाव, राहत कार्यों की तकनीक सिखाई जायेगी।
12 दिवसीय ट्रेनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम लखनऊ में जिले से आपदा प्रबन्धन को मजबूत करने की दिशा में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण पहल की गई। आपदा मित्र Disaster Friend परियोजना के तहत चयनित "31 स्वयंसेवक को 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए राज्य आपदा मोचन बल मुख्यालय लखनऊ के लिए रवाना किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (चि०/रा०) चन्दौली, राजेश कुमार, प्रभारी अधिकारी आपदा, कलेक्ट्रेट, चन्दौली विजय कुमार त्रिवेदी एवं जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में तैनात कार्मिक आपदा विशेषज्ञ प्रीति शिखा श्रीवास्तव, चन्द्रकान्त आपदा लिपिक, मंदाकिनी सिंह, परवेज एवं समीर मौजूद रहे।

