बलुआ व थाना धीना पुलिस टीम के संयुक्त कार्यवाही में पचास हजार रूपये के इनामिया अभियुक्त के कब्जे से विस्फोटक पदार्थ,अवैध असलहा सहित जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया.
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
SP Chandauli Aditya Langhe द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के गहन पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बलुआ अतुल कुमार के नेतृत्व में थाना बलुआ व थाना धीना पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में हत्या का प्रयास व घर को छतिग्रस्त करने वाला 50000/- रूपये के इनामिया अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू पुत्र मनोज कुमार सिंह निवासी ग्राम सराय थाना बलुआ जनपद चन्दौली को सम्बन्धित मु0अ0सं0- 327/25 धारा 326(जी)/109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट व 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में वांछित अभियुक्त को बहोरा चंडौल रेलवे स्टेशन के पास पुलिया वहद ग्राम बहोरा चंडौल थाना धीना के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 04 जिलेटिन राड (विस्फोटक पदार्थ), 01 अवैध असलहा .32 बोर, 03 जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद कर किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूछताछ विवरण
पूछताछ के दौरान अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू उपरोक्त के द्वारा बताया कि मैं अपने साथियों के साथ पुरानी रंजिश को लेकर खुशबू किन्नर को मारने के नियत से उसके घर को छतिग्रस्त कर दिया था। जिसमें खुशबू किन्नर बच गयी । तब से मैं फरार था और बिहार में छिपकर रह रहा था। मैं पकड़े जाने के डर से अपनी मोबाइल घटना के पहले से ही अपने साथ लेकर नहीं चलता हूँ। यह जिलेटिन राड मुझे मेरे साथी विकास ने ही दिया है वह इसको कहाँ से लाया है मुझे उसके बारे में को जानकारी नहीं है। यह अवैध कट्टा व कारतूस मैने बिहार में राह चलते एक व्यक्ति से खरीदा था जिसका नाम पता मै नहीं जानता हूँ। यह कट्टा व कारतूस मैं अपने शौक व दबदबा कायम करने के लिए लेकर चलता हूँ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू पुत्र मनोज कुमार सिंह निवासी ग्राम सराय थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 28 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1.04 जिलेटिन राड (विस्फोटक पदार्थ)
2.01 अवैध असलहा .32 बोर
3.03 जिन्दा कारतूस .32 बोर
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
1.मु0अ0सं0- 327/25 धारा 326(जी)/109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट व 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2.मु0अ0सं0- 226/25 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली
3.मु0अ0सं0- 213/25 धारा 316(2) बीएनएस व 3/4 डीपीएक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली
4.मु0अ0सं0- 232/24 धारा 310(2)/311/317(3) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
1.थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2.थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद थाना धीना जनपद चन्दौली
3.व0उ0नि0 अनंत कुमार भार्गव थाना बलुआ जनपद चन्दौली
4.उ0नि0 सुबाष कुमार गौतम चौकी प्रभारी मोहरगंज थाना बलुआ जनपद चन्दौली
5.हे0का0 बन्टी सिंह पुलिस लाइन जनपद चन्दौली
6.हे0का0 जलभरत यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली
7.हे0का0 दीपचन्द्र गिरी थाना बलुआ जनपद चन्दौली
8.का0 अनुराग सिंह थाना धीना जनपद चन्दौली
9.का0 अनुज कुमार वर्मा थाना बलुआ जनपद चन्दौली
10.का0 कृष्ण कुमार यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौलीशामिल रहे |

