नव वर्ष के प्रथम दिन बांदा प्रेस ट्रस्ट कार्यालय में सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच पत्रकारों का अभिनंदन किया गया।
वरिष्ठ संवाददाता / बांदा। नव वर्ष के प्रथम दिन Banda Press Trust कार्यालय में सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच पत्रकारों का अभिनंदन journalist greetings किया गया। गुरुवार को अतिथियों द्वारा प्रेस ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएँ दी तथा आने वाले वर्ष में बेहतर कार्य और उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल करने की कामना की।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से आमजन की आवाज़ को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने का कार्य लगातार किया जाता रहा है।
यह भी मांग की गई कि पत्रकार एकता, मान्यता एवं पत्रकार कल्याण के लिए ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि पत्रकार बिना दबाव और भय के अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। वरिष्ठ पदाधिकारियों उम्मीद जताई कि नए वर्ष में संगठन का यह प्रयास और अधिक सार्थक एवं प्रभावी होगा। अंत में प्रेस ट्रस्ट पदाधिकारियों ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आपसी सहयोग तथा सौहार्द बनाए रखने का संकल्प दोहराया।
इस दौरान कोर कमेटी के सचिव अनिल तिवारी, अध्यक्ष रमाकांत तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी ललित विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष अविनाश दीक्षित, ज्योति शुक्ला,सुशील मिश्रा कृष्णकुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

