राजापुर गांव की बेटी Dr. Pallavi Rai को Sports Authority of India – SAI), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार में Director Post तीन वर्षों की प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किया गया है।
मुहम्मदाबाद / गाजीपुर ,रिपोर्ट- त्रिलोकी नाथ राय । उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत राजापुर गांव के लिए गौरव का क्षण रहा कि गाँव की बेटी डॉ. पल्लवी राय Dr. Pallavi Rai को भारतीय खेल प्राधिकरण(Sports Authority of India – SAI), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार में निदेशक के पद पर तीन वर्षों की प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किया गया है।
सूचना मिलते ही राजापुर गांव सहित पूरे जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई।पल्लवी राय के निदेशक बनते ही बधाइयों एवं शुभकामनाओ का तांता लग गया। ज्ञातव्य हो कि डॉ. पल्लवी राय, HAL लखनऊ से रिटायर्ड प्रमोद कुमार राय एवं चन्द्रलेखा राय की पुत्री एवं सेवानिवृत्त XEN बिहारी राय की पौत्री हैं। इनका ननिहाल करीमुद्दीनपुर में सच्चिता राय के यहां है। ये उनकी बड़ी बेटी की बेटी है।
इनका जन्म एवं पालन-पोषण लखनऊ में हुआ। विज्ञान की छात्रा होने के साथ-साथ इंजीनियरिंग की आकांक्षी रहीं डॉ. राय बचपन से ही खेलों में अत्यंत सक्रिय रहीं।
उन्होंने बास्केटबॉल में उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व किया और पढ़ाई व खेल दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण विद्यालय की स्पोर्ट्स कैप्टन रहीं। उन्होंने विद्यालय एवं लखनऊ जनपद के लिए विभिन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अनेक पदक अर्जित किए।
12वीं के पश्चात उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के शारीरिक शिक्षा विभाग में प्रवेश लेकर बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (BPE) की पढ़ाई की तथा बाद में मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (MPEd) में टॉपर बनते हुए BHU स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
BHU बास्केटबॉल टीम की कप्तान रहते हुए उन्होंने 2011–12 में ईस्ट ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक दिलाया।
उल्लेखनीय है कि उन्होंने MPEd पूर्ण होने से पहले ही प्रथम प्रयास में NET परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। एवं अपने व्यावसायिक जीवन की शुरुआत उन्होंने केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS), रायबरेली में TGT (शारीरिक शिक्षा) के रूप में की।
इसके पश्चात उन्होंने राष्ट्रीय महत्व के संस्थान, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), कुरुक्षेत्र में छात्र गतिविधि एवं खेल अधिकारी के रूप में लगभग आठ वर्षों तक सेवाएँ प्रदान कीं।
वर्ष 2023 में उद्घाटित देश के विशिष्ट पैरा खेल केंद्र — अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र (CDS), ग्वालियर में उन्होंने पहली नियमित उप निदेशक (Deputy Director Sports on Deputation) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (DEPwD) के अंतर्गत इस केंद्र में, नियमित निदेशक के अभाव में, वह दिव्यांग खिलाड़ियों एवं समुदाय की सेवा हेतु पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रही हैं ।
शैक्षणिक उपलब्धियों में भी डॉ. पल्लवी राय का योगदान उल्लेखनीय है। उन्होंने सिरसा विश्वविद्यालय से प्रो. मोनिका वर्मा एवं डॉ. यशशचंद द्विवेदी (NIT कुरुक्षेत्र) के मार्गदर्शन में पीएचडी पूर्ण की। उनका शोध विषय “Exploration of Alternative Materials for Manufacturing
Sports Products Using Environment Friendly Plant Fiber Reinforced Polymeric
Composites.” वर्तमान में खेल विधेयक 2025 जैसे नीतिगत एजेंडों के लिए भी अत्यंत प्रासंगिक एवं नवोन्मेषी माना जा रहा है।
डॉ. पल्लवी राय का परिवार शिक्षा, सेवा और अनुशासन की मजबूत परंपरा का प्रतीक है। उनकी छोटी बहन सुश्री अपूर्वा राय चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं, जबकि उनके छोटे भाई अभिषेक राय भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) में उप कमांडेंट के पद पर राष्ट्र सेवा कर रहे हैं। यह तथ्य इस परिवार की बहुआयामी प्रतिभा, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण को दर्शाता है। डॉ. पल्लवी राय की यह यात्रा न केवल राजापुर गाँव, गाज़ीपुर जनपद और उत्तर प्रदेश, बल्कि खेल प्रशासन एवं महिला नेतृत्व के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

