मतदाता सूची में नए नाम तथा छूटे हुए नाम को जोड़ने का यह अंतिम अवसर

मतदाता सूची में नए नाम तथा छूटे हुए नाम को जोड़ने का यह अंतिम अवसर

जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।

मतदाता सूची में नए नाम तथा छूटे हुए नाम को जोड़ने का यह अंतिम अवसर

पूर्वांचल न्यूज प्रिंट / चंदौली। एसआईआर की प्रक्रिया में बढ़ोतरी करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने नए तथा पुराने मतदाताओं को एक बार पुनः अवसर देने के लिए जिलाधिकारी के तरफ से विशेष आग्रह पर मंगलवार को जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।

बैठक के दौरान अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 हेतु दिनांक 06.01.2026 को आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली की प्रति जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्राप्त करायी गई।

 तत्पश्चात उन्होंने जनपद के सम्मानित प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया से वार्ता कर जानकारी दी गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार,राजनैतिक दलों के पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |