दिव्यांगों को बांटने के लिए आई 50 Tricycle डेढ़ महीने से सकलडीहा विकास खंड परिसर में धूल फांक रही हैं.
Chandauli : दिव्यांगों को बांटने के लिए आई 50 ट्राइसाइकिल डेढ़ महीने से सकलडीहा विकास खंड Sakaldih development block परिसर में धूल फांक रही हैं, लेकिन अभी तक जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचाई गई हैं। आरोप है कि विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि बांटने का समय नहीं निकाल पा रहे हैं। बांट न होने से दिव्यांग ठंड से परेशान हैं।
Disabled को बांटने के लिए 21 नवंबर को ब्लॉक परिसर में 50 ट्राइसाइकिल पहुंचाई गई थीं, लेकिन अभी तक उन तक नहीं पहुंची हैं। ये ट्राइसाइकिल ब्लॉक परिसर में ही धूल फांक रही हैं।
लोगों का कहना है कि धूल और पानी की वजह से इनमें जल्द ही जंग लग जाएगा। लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि दिव्यांगों के लिए सरकार के कई वादों के बावजूद अभी तक ट्राइसाइकिल नहीं बांटी गई हैं। इस बारे में दिव्यांग लोगों के लिए डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर राजेश नायक ने बताया कि ठंड के मौसम की वजह से दिव्यांग लोगों को परेशानी न हो, इसलिए बांटने का शेड्यूल तय नहीं किया गया है। जैसे ही ठंड कम होगी, जनप्रतिनिधियों के ज़रिए ट्राइसाइकिल बांटने का काम फिर से शुरू कर दिया जाएगा।

