बाराबंकी के गांव सोहाई में एक छप्परनुमा मकान में देर रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई।
Fatehpur-Barabanki / Report - Santosh Gupta : थाना मो0पुर खाला क्षेत्र के गांव सोहाई Sohai village में एक छप्परनुमा मकान में देर रात अज्ञात कारणों से भीषण आग fierce fire लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनट में ही पूरा घर उसकी चपेट में आ गया। गृहस्वामी के अनुसार आग से उनका लाखों का सामान जलकर खाक हुआ है।
घटना थाना मो0पुर खाला Mohammadpur Khala Police Station क्षेत्र के सोहई गांव की है। जहां पर देर रात ग्रामीण दीपू के छप्परनुमा घर में अचानक आग लग गई। परिजनों ने आनन-फानन में घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। चीख पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने बिना किसी सरकारी सहायता के निजी संसाधनों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।
ताकि गरीब परिवार को इस नुकसान से उबरने में मदद मिल सके। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही पीड़ित को खबर लिखे जाने तक कोई मदद मिली है।


