अज्ञात कारणों से लगी आग , घर की गृहस्थी जलकर हुई राख

अज्ञात कारणों से लगी आग , घर की गृहस्थी जलकर हुई राख

बाराबंकी के गांव सोहाई में एक छप्परनुमा मकान में देर रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई।
 
अज्ञात कारणों से लगी आग में, घर की गृहस्ती जलकर हुई राख

Fatehpur-Barabanki / Report - Santosh Gupta : थाना मो0पुर खाला क्षेत्र के गांव सोहाई  Sohai village में एक छप्परनुमा मकान में देर रात अज्ञात कारणों से भीषण आग fierce fire लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनट में ही पूरा घर उसकी चपेट में आ गया। गृहस्वामी के अनुसार आग से उनका लाखों का सामान जलकर खाक हुआ है। 

घटना थाना मो0पुर खाला Mohammadpur Khala Police Station क्षेत्र के सोहई गांव की है। जहां पर देर रात ग्रामीण दीपू के छप्परनुमा घर में अचानक आग लग गई। परिजनों ने आनन-फानन में घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। चीख पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने बिना किसी सरकारी सहायता के निजी संसाधनों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। 


करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक घर में रखा गृहस्थी का समस्त  सामान जलकर राख हो चुका था। लोगों ने आशंका जताई है कि जलते अलाव से आग ने रौद्र रूप धारण कर लाखों का नुकसान किया है। वही स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ ठिठुरते मौसम में कपड़े कंबल आदि की व्यवस्था त्वरित उपलब्ध कराई जाए। 

ताकि गरीब परिवार को इस नुकसान से उबरने में मदद मिल सके। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही पीड़ित को खबर लिखे जाने तक कोई मदद मिली है।

ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें ➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें |