जिले में लगातार बढ़ रही जनसमस्याओं को लेकर सपा द्वारा चंदौली डीएम से लेकर सीएम तक ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर ली है। इस बाबत समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने एक मांग पत्र भेजा।
सपा द्वारा जिले में लगातार बढ़ रही जनसमस्याओं को लेकर चंदौली डीएम से लेकर सीएम तक को ज्ञापन सौंपने की तैयारी कर ली है। इस बाबत समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने एक मांग पत्र दिया है।
इसमें कहा गया कि जनपद चंदौली में चोरी एवं हत्याओं की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन अधिकांश मामलों में न तो खुलासा हो पा रहा है और न ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है। इससे आम जनता में भय का माहौल है।पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि चंद्रप्रभा एवं गढ़ई नदियों की अब तक खुदाई नहीं कराई गई, जिससे बाढ़ व जलभराव की समस्या बनी हुई है। वहीं बाढ़, ओलावृष्टि एवं मौसम की मार से नष्ट फसलों का मुआवजा किसानों को अब तक नहीं मिला।
समाजवादी पार्टी ने धान खरीद में बिचौलियों के माध्यम से हो रही खरीद पर तत्काल रोक लगाने, किसानों से सीधे धान खरीद सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही अघोषित बिजली कटौती बंद कर किसानों को सिंचाई हेतु दिन में बिजली उपलब्ध कराने की मांग की गई।
ज्ञापन में खराब सड़कों, गड्ढों के नाम पर हो रहे कार्यों की गुणवत्ता
जांच, किसानों को आवश्यकता अनुसार खाद उपलब्ध कराने, शहरी व ग्रामीण
क्षेत्रों की सड़कों-गलियों की मरम्मत, तथा जनपद में बेहतर स्वास्थ्य
व्यवस्था व जिला अस्पताल/मेडिकल कॉलेज में समुचित इलाज सुनिश्चित करने की
मांग की गई।
समाजवादी पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। एक ज्ञापन समाजवादी पार्टी के सभी प्रकोष्ठों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की ओर से जनहित में डीएम को देने के लिए पार्टी के पचफेड़वा कार्यालय पर आवाहन किया गया।
समाजवादी पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। एक ज्ञापन समाजवादी पार्टी के सभी प्रकोष्ठों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की ओर से जनहित में डीएम को देने के लिए पार्टी के पचफेड़वा कार्यालय पर आवाहन किया गया।
➧ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें ➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें ||

.png)

.jpeg)