जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा के न्यू ऑडिटोरियम हॉल में तीन दिवसीय सामाजिक विज्ञान प्रशिक्षण का शुभारंभ Diet Principal के निर्देशन में किया गया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / सकलडीहा / चंदौली। परियोजना द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा, चंदौली के न्यू ऑडिटोरियम हॉल में तीन दिवसीय सामाजिक विज्ञान प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट प्राचार्य के निर्देशन में किया गया। इस अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सामाजिक विज्ञान एवं अंग्रेजी के सहायक शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ विकायल भारती, प्राचार्य डायट चन्दौली द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में विभिन्न विषयों के विषय वस्तु की प्रस्तुतीकरण एवं छात्र केन्द्रित शिक्षण दृष्टिकोण का विकास हुआ। डायट तीन दिवसीय प्रशिक्षण से शिक्षकों में अपने विषय के प्रति राष्ट्रीय पाठ्यचर्या के अनुरूप पठन- पाठन सत्र को सुधारने व समावेशी एवं अंतर्विषयक समझ का विकास होगा। न्यू आडिटोरियम हाल में सामाजिक विज्ञान प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ जितेन्द्र सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय सामाजिक विज्ञान प्रशिक्षण के अन्तर्गत परियोजना से नामित सन्दर्भदाताओं द्वारा कालेज आफ टीचर एजुकेशन वाराणसी द्वारा विकसित प्रतिदीप्त माडू्यूल के आधार पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया जाना है।
जिसके अन्तर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा- 2023 के अनुसार सामाजिक विज्ञान के लक्ष्य उद्देश्य एवं चुनौतियों पर चर्चा, सामाजिक विज्ञान के घटक विषयों में अन्तर्सम्बन्ध विषय वस्तु एवं लर्निंग आउटकम, विषय वस्तु का दिवसवार विभाजन, शिक्षण योजना, आकलन एवं आईसीटी का प्रयोग, सन्दर्भ साहित्य पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रथम दिवसीय प्रशिक्षण के अन्तर्गत सन्दर्भदाता अग्ररसन सिंह, अपूर्णा विश्वास, नेहा प्रजापति व डॉ अखिलानंद चौधरी द्वारा गतिविधि आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के अन्तर्गत प्रशिक्षणार्थियों से प्रीटेस्ट, पोस्ट टेस्ट व फीडबैक भी लिया जायेगा । प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा प्रशिक्षण की अवधि में ही गुणवत्ता एवं प्रभाव के अध्ययन हेतु फीडबैक लिया गया। दूसरी ओर डायट के स्मार्ट कक्ष में देवेन्द्र कुमार (प्रवक्ता) के प्रभार में अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण के दौरान लिली श्रीवास्तव, डॉ बैजनाथ पांडेय द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के साथ विचार साझा किया गया।
इस दौरान डायट प्रवक्ता केदार सिंह यादव, प्रवीण कुमार राय, डॉ मंजु कुमारी व अन्य उपस्थित रहे।


