निर्वाचक नामावलियों के SIR कार्यक्रम के अंतर्गत मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली
मंडलायुक्त वाराणसी/रोल प्रेक्षक S. Rajalingam की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक review meeting संपन्न हुई।
DM Chandra Mohan Garg ने मंडलायुक्त/रोल प्रेक्षक को अवगत कराया कि जनपद में निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ माननीय निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप निर्वाचन की तैयारी चल रही है। छोटी मोटी समस्याएं जैसे ही संज्ञान में आ रही हैं वैसे ही उसका निराकरण संबंधित के द्वारा कराया जा रहा है।
इस दौरान 18 जनवरी, 2026 (रविवार) को अभियान की तिथि आयोग द्वारा नियत की गयी हैं। इन तिथि में बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेगें। उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुये मंडलायुक्त ने कहा कि निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिहीन बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
बैठक में निर्वाचक नामावली में पंजीकृत मतदाताओं के सम्बन्ध में एवं जनपद के 18 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं का पंजीकरण बढ़ाने पर बल देते हुये सभी राजनैतिक दलों से सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया।
सभी दलों से अपील की गयी कि वे जनसामान्य को जागरूक करें कि वे अपना नाम आलेख्य निर्वाचक नामावली में अवश्य देख लें। बैठक में प्रत्येक राजनीतिक दलों से मतदान से संबंधित आने वाली शिकायतों से अवगत होते हुये उनको अपना सुझाव देने को कहा जिस पर सभी दलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव रोल प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत किए।
मंडलायुक्त ने जनपद के वोटर लिस्ट में से जिनकी मृत्यु हो गई हो, जिनका नाम डबल हो या फिर ऐसे लोग जो यहां रहते ही ना हों सभी का नाम वोटर लिस्ट से निकलवाने तथा अधिक से अधिक नये और जिनका नाम कट गया हो उनको जोड़वाने पर विशेष ध्यान देने हेतु जिलाधिकारी से कहा।
बैठक के अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि माननीय निर्वाचन आयोग द्वारा एवं मंडलायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों का समय से शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जायेगा।
बैठक के दौरान विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव MLA Prabhunarayan Singh Yadav सहित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी गण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

.jpeg)

