सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद बलरामपुर में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ गुरुवार को भव्य बाइक जागरूकता रैली के माध्यम से किया गया।
- डीएम एवं एसपी ने स्वयं बाइक चलाकर दिया सुरक्षित व अनुशासित यातायात का संदेश
- सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता हेतु विशेष एसओपी का शुभारंभ
- प्रमुख चौराहों पर क्यूआर कोड से मिलेगी अस्पताल व इमरजेंसी सेवाओं की जानकारी
बलरामपुर / रिपोर्ट - S.K.Dubye : सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आमजन को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद बलरामपुर में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ गुरुवार को भव्य बाइक जागरूकता रैली के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर DM Vipin Kumar Jain - SP Vikas Kumar ने स्वयं बाइक चलाकर यातायात नियमों Traffic rules के पालन का संदेश देते हुए नागरिकों को जागरूक किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सुश्री ज्योति राय, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) शिवनारायण सिंह, उप संभागीय परिवहन सहित ब्रजेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बाइक जागरूकता रैली का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर से हुआ, जो वीर विनय चौराहा, भगवतीगंज होते हुए एआरटीओ कार्यालय तक पहुंची। रैली के दौरान हेलमेट पहनने, लेन अनुशासन, गति सीमा के पालन एवं ट्रैफिक सिग्नलों का अनुपालन जैसे संदेशों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया।
सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम की अभिनव पहल
सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ पर जिलाधिकारी द्वारा Road Accident की स्थिति में त्वरित आपातकालीन सहायता उपलब्ध कराने हेतु एक विशेष स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का शुभारंभ किया गया। इस एसओपी के अंतर्गत जनपद के सभी प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील स्थानों पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। क्यूआर कोड स्कैन करते ही आम नागरिकों कोनजदीकी अस्पताल की जानकारी जरूरी है.
उपलब्ध डॉक्टरों का विवरणअस्पताल तक पहुंचने का त्वरित मार्गएंबुलेंस व अन्य आपातकालीन संपर्क नंबरएक ही प्लेटफॉर्म पर सहज रूप से उपलब्ध हो सकेंगे। यह पहल दुर्घटना के बाद गोल्डन आवर में त्वरित उपचार सुनिश्चित करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।
निरंतर चलेगा यातायात जागरूकता अभियान
एआरटीओ कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक माह का अभियान नहीं, बल्कि यह एक निरंतर चलने वाली सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे यातायात नियमों को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।
“ जीवन है अनमोल ”
पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि “यातायात नियमों का पालन करें, जीवन अनमोल है। थोड़ी सी लापरवाही स्वयं के साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डाल सकती है।”उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट, चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की अपील की।
यातायात नियमों के पालन की शपथ
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। सभी ने सुरक्षित, जिम्मेदार एवं अनुशासित वाहन संचालन का संकल्प लिया।इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

