आज निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य मतदेय स्थलों पर पढ़कर सुनाई जायेगी

आज निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य मतदेय स्थलों पर पढ़कर सुनाई जायेगी

प्रविष्टि में संशोधन करने / मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रति स्थापन / दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन करने/निवास परिवर्तन हो जाने के संबंध में फार्म - 8 भरकर जमा करें।

कल निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य मतदेय स्थलों पर पढ़कर सुनाई जायेगी

फार्म - 6 और 8 भरकर तथा निर्वाचक नामावली की नजदीकी मतदेयस्थल पर कर सकते है जमा

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

किसी प्रविष्टि में संशोधन करने / मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रति स्थापन / दिव्यांग मतदाताओं के
चिन्हांकन करने/निवास परिवर्तन हो जाने के संबंध में फार्म - 8 भरकर सम्बंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण
अधिकारी कार्यालय, बूथ लेवल अधिकारी अथवा उपरोक्त विशेष अभियान तिथियों में अपने नजदीकी मतदेय
स्थल पर जमा कर सकते है ।

अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार  Additional District Magistrate/Deputy District Election Officer Rajesh Kumar ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि।सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि अर्हता तिथि 01-01-2026 के आधार पर सम्प्रति चल रहे प्रगाढ़ पुनरीक्षण में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 06-01-2026 को कर दिया गया है। उक्त आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली तथा अनुपस्थित / शिफ्टेड / मृतक / डुप्लीकेट सूचियों को दिनांक 18 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 10:30 बजे से 4:30 बजे तक जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर पढ़कर सुनाई जायेगी ।

उक्त के साथ ही साथ आयोग से प्राप्त निर्देशक्रम में निम्नांकित 04 विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गयी है
:-

विशेष अभियान तिथियां

17-01-2026 (शनिवार) एवं 18-01-2026 (रविवार)
तथा
31-01-2026 (शनिवार) एवं 01-02-2026 (रविवार)

आयोग द्वारा 04 अर्हक तिथियां निर्धारित की गयी हैं, अतः दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की उपरोक्त
अवधि के दौरान यदि कोई मतदाता 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 2026, 01
जुलाई, 2026 व 01 अक्टूबर 2026 को अर्ह हो रहे हैं, तो ऐसे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में
सम्मिलित कराने हेतु फार्म - 6 ( घोषणा पत्र अनुलग्नक - IV के साथ) भरकर तथा निर्वाचक नामावली की
किसी प्रविष्टि में संशोधन करने / मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रति स्थापन / दिव्यांग मतदाताओं के
चिन्हांकन करने/निवास परिवर्तन हो जाने के संबंध में फार्म - 8 भरकर सम्बंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण
अधिकारी कार्यालय, बूथ लेवल अधिकारी अथवा उपरोक्त विशेष अभियान तिथियों में अपने नजदीकी मतदेय
स्थल पर जमा कर सकते है ।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |