किसानों से धान की प्राथमिकता पर खरीद और समय पर भुगतान सुनिश्चित हो : जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी

किसानों से धान की प्राथमिकता पर खरीद और समय पर भुगतान सुनिश्चित हो : जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी

शासन द्वारा जनपद चन्दौली हेतु कुल 225000.00 मी०टन धान खरीद का लक्ष्य उपलब्ध कराया गया है, जिसके सापेक्ष अब तक कुल 21490 किसानों से 130339.77 मी0टन धान की खरीद की जा चुकी है.

 
किसानों से धान की प्राथमिकता पर खरीद और समय पर भुगतान सुनिश्चित हो  : जिला खाद एवं विपणन अधिकारी

  • लगातार धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण कर खरीद एवं भुगतान एवं अन्य मुलभूत सुविधाओं की होती रहती है जांच
  • चंदौली में धान खरीद जारी, किसानों को 277 करोड़ का भुगतान, 28 फरवरी तक चलेगी खरीद 
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली 

 District Food Marketing Officer, Raghavendra Pratap Singh अवगत कराया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत दिनांक 01.11.2025 से धान की खरीद Paddy procurement प्रारम्भ है तथा शासन के निर्देशानुसार जनपद में 28 फरवरी तक किसानों से धान की खरीद की जायेगी। जनपद में कुल 130 धान क्रय केन्द्रों का अनुमोदन DM द्वारा कराया गया है, जिसमें खाद्य विभाग के 48 धान क्रय केन्द्र, पी०सी०एफ० के 27 केन्द्र, पी०सी०यू० के 36 केन्द्र, यू०पी०एस०एस० के 15 केन्द्र, मण्डी समिति के 02 केन्द्र व भारतीय खाद्य निगम के 02 धान क्रय केन्द्र हैं। 

शासन द्वारा जनपद Chandauli हेतु कुल 225000.00 मी०टन धान खरीद का लक्ष्य उपलब्ध कराया गया है, जिसके सापेक्ष दिनांक 09.01.2026 तक कुल 21490 किसानों से 130339.77 मी0टन घान की खरीद की जा चुकी है, जो लक्ष्य का 57.93 प्रतिशत है। कुल खरीद के सापेक्ष राइस मिलर्स को 88259.80 मी०टन धान की डिलीवरी व भारतीय खाद्य निगम के डिपो में 36781.56 मी0टन (61.58 प्रतिशत) फोर्टीफाइड चावल का सम्प्रदान कराया जा चुका है तथा किसानों को 277.13 करोड़ का भुगतान भी उनके आधार लिंक बैंक खाते में किया जा चुका है।

 जनपद के किसानों द्वारा उपजाये धान की खरीद को प्राथमिकता देने व बिहार बार्डर से जनपद के भीतर लाये जाने वाले धान के अवैध संचरण को रोकने हेतु DM Chandauli के द्वारा बिहार बार्डर क्षेत्र (ककरैत, धरौली व नौबतपुर) पर निरन्तर निगरानी बनाये रखने व अवैध संचरण पाये जाने की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु उपजिलाधिकारी, मण्डी सचिव व क्षेत्रीय विपणन अधिकारी की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। 

किसानों से अनुरोध है कि अपना धान सुखाकर निर्धारित समय व टोकन के अनुसार धान क्रय केन्द्र पर उपस्थित होकर अपने धान की तौल कराएं तथा कोई भी किसान केन्द्र पर खुले आसमान के नीचे अपना धान गिराकर न जाएं, जिससे बारिश आदि से किसानों का धान सुरक्षित रहे। साथ ही अनुरोध है कि रविवार/अवकाश के दिनों में किसान केन्द्रों पर अपने धान की ट्रालियों लेकर न जाएं, जिससे असुविधा से बचा जा सके।

ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें ➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें |