साइबर अपराधों से बचाव एवं आमजन को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से साइबर जागरूकता कार्यक्रम में मीडिया बंधुओं को जागरुक किया गया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली
SP Aditya Langhe के निर्देशन में साइबर अपराधों से बचाव एवं आमजन को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक, अनन्त चंद्रशेखर(IPS), क्षेत्राधिकारी सदर,देवेन्द्र कुमार व साइबर सेल टीम द्वारा आयोजित Cyber awareness program में Media बंधुओं को जागरुक किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक सदर द्वारा बताया गया कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराधी AI एवं आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर आमजन को भ्रमित कर रहे हैं। ऐसे में सतर्कता और जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है। उन्होंने अपील की कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या संदेश पर भरोसा न करें और साइबर अपराध की सूचना तत्काल दें।
क्षेत्राधिकारी सदर ने कहा कि Cyber crimes आज एक गंभीर चुनौती बन चुका है। आमजन की जागरूकता ही इससे बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को Cyber fraud, digital scams, and social media से जुड़े खतरों से सतर्क किया गया।
कार्यक्रम के दौरान साइबर सेल के अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया सुरक्षा, फर्जी कॉल व लिंक से बचाव, ओटीपी/पर्सनल डाटा की सुरक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों को व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से साइबर अपराधों की पहचान एवं उनसे बचाव के उपाय बताए गए।
उक्त कार्यक्रम में प्रभारी साइबर सेल, मिर्जा रिजवान बेग व जनपद के सम्मानित मीडिया बंधु सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे, जिनके सहयोग से साइबर जागरूकता का संदेश व्यापक स्तर तक पहुँचाने में सहायता मिलेगी।

