भाजपा नेता रमेश यादव "बबलू" का जन्मदिन धूमधाम से मना

भाजपा नेता रमेश यादव "बबलू" का जन्मदिन धूमधाम से मना

BJP के युवा नेता रमेश यादव "बबलू" का केक काटकर birthday मनाया गया, इस दौरान हाजी इनाम ख़ान ने विशेष आभार व्यक्त किया।

भाजपा नेता रमेश यादव "बबलू" का जन्मदिन धूमधाम से मना

चन्दौली / धानापुर । मुख्यालय ब्लाक परिसर सहित अमरवीर इंटर कालेज के खेल मैदान में हो रहें फुटबाल मैच के दौरान ही खेल कमेटी के अध्यक्ष रुस्तम ख़ान ने रमेश यादव का माला पहनाकर स्वागत  किया साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और वही BJP के युवा नेता रमेश यादव "बबलू" Ramesh Yadav "Bablu", का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया,इस दौरान हाजी इनाम ख़ान ने विशेष आभार व्यक्त किया।

बता दें कि रमेश यादव कुछ समय पहले ही भाजपा के राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी को छोड़कर भाजपा की सदस्यता धानापुर में ही भाजपा पार्टी के कार्यक्रम में सैदराजा विधायक सुशील सिंह Syedraja MLA Sushil Singh से लिए थे और ज़ब से पार्टी से जुड़े है सैकड़ो लोगो को जोड़कर विधायक के बहुत ही प्रिय बन गये है .

धानापुर ब्लाक परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेता राणा प्रताप सिंह,अन्नू सिंह(विधायक प्रतिनिधि), रमेश द्विवेदी (मंडल अध्यक्ष पश्चिमी) अंशु सिंह,अन्नत ,रिंकू सिंह,अवधेश सिंह, अनिल यादव कृष्णा,अजित वर्मा,धीरेन्द्र यादव,अवनीश यादव,चंदन यादव, विष्णु देव,लालू यादव,रोहित यादव, रवि सिंह, प्रिंस मिश्रा सहित भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।


➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |