महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत अमृत सरोवर का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
केंद्र व प्रदेश सरकार की मंशा जनपद के सभी ग्राम पंचायत स्तर पर एक अमृत सरोवर रहे - जिलाधिकारी
Purvanchal News Print / Chandauli: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना
वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत अमृत सरोवर का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड शहाबगंज के ग्राम पंचायत तियरा के महाबलपुर में किया गया.
अमृत सरोवर उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० विधायक चकिया कैलाश आचार्य जी के द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग व मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई की गरिमामय रही।
अमृत सरोवर उद्घाटन कार्यक्रम के तत्पश्चात ध्वजा रोहण कर वृक्षारोपण किया गया। अमृत सरोवर के चारों तरफ वाकिंग ट्रैक ओपन जिम तथा नौका विहार के लिए दो नावों की भी व्यवस्था की गई है।
मा विधायक ने जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी अधिकारियों एवं ग्राम वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह अमृत सरोवर के पास हनुमान जी मंदिर है आप लोग यहां पूजा पाठ जैसे अनेक मांगलिक कार्य कर सकते तालाब के चारों तरह टहल कर मार्निंग वाक कर सकते है सुबह तालाब में स्नान कर पूजा अर्चना करे साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इसी तरह जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर तथा खेल मैदान का निर्माण किया जाना है ताकि लोगो को टहलने के लिए सड़कों पर जाने की जरूरत नहीं पड़े। सभी ग्रामवासी टहले, बच्चों के खेलने के लिए स्थायी खेल मैदान मिल सके तथा युवा पीढ़ी ओपन जिम का उपयोग करे एवं स्वास्थ्य को बेहतर रख सके। उन्होंने कहा कि यहां शुद्ध पीने का पानी,शौचालय तथा स्नानघर भी स्थापित किए गए है
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इसी तरह जनपद में और भी ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर के लिए भूमि का चिन्हांकन कर कार्य शुरू करा दिए गए है। इसी तरह खेल मैदान का भी कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख गीता देवी,पूर्व जिलाध्यक्ष छत्रबली सिंह, जिला विकास अधिकारी सपना अवस्थी,पी डी डीआरडीए बी बी सिंह डीसी नरेगा, खण्ड विकास अधिकारी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
