जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में योजनाओं का लाभ पात्रों को देने पर जोर

जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में योजनाओं का लाभ पात्रों को देने पर जोर

District Magistrate Chandra Mohan Garg की अध्यक्षता में District Child Protection Committee की बैठक सम्पन्न आयोजित की गयी। 

  • जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा विस्तृत रूप से जानकारीदें के साथ अद्यतन प्रगति से कराया गया अवगत

    चन्दौली। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के जिला पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी है एंव अद्यतन प्रगति से अवगत कराया गया। 
     

जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में योजनाओं का लाभ पात्रों को देने पर जोर

जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि श्रम विभाग द्वारा बाल श्रम में रेस्क्यू किये गये बच्चों को जे0जे0एक्ट के प्राविधानानुसार बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत नही किया जाता है, जिस हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से संयुक्त निदेशक, अभियोजन से समन्वयक स्थापित करते हुए अभिमत प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करायें, साथ ही वन स्टाप स्टाप सेन्टर चन्दौली के बाउण्ड्रीवॉल के निर्माण हेतु बजट का आवंटन के सम्बन्ध में पत्र प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये है, साथ यह भी निर्देश दिये गये कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में विभिन्न विभागों से समन्वयक स्थापित करते हुए अधिक संख्या में बाल विवाह मुक्त कार्यक्रम आयोजित किया जाय तथा अधिक संख्या में शपथ दिलाया जाय। 

इसके साथ ही जिला प्रोेबेशन अधिकारी के सम्प्रेक्षण गृह/महिला शरणालय के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से समन्वयक स्थापित करते हुए जमीन का चिन्हांकन सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के स्तर कराये जाने के निर्देश दिये गये। 

जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत कुल 47 आवेदन उपजिलाधिकारी सदर के स्तर पर सत्यापन हेतु लम्बित है, जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि अविलम्ब संबंधित से समन्वय स्थापित कर सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त करते हुए अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करें, साथ ही निरन्तर फॉलो-अप करते रहें तथा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराये ताकि आमजनमानस को पात्रता की दशा में योजना का लाभ मिल सके मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) से सम्बन्धित नवनिर्मित पोर्टल पर कार्यवाही हेतु समस्त विकास खण्डों के एडीओ समाज कल्याण के साथ सामूहिक रूप से टेªनिंग कराते हुए लम्बित प्रकरणों का निस्तारण अविलम्ब सुनिश्चित करायें।

 जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि स्पांशरशिप योजना के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से सभी एडीओ समाज कल्याण के साथ ऑनलाइन मीटिंग कराते हुए निस्तारित करायें, साथ ही राजकीय दत्तक ग्रहण इकाई चन्दौली में स्वीकृत क्षमता से अधिक संख्या में बच्चों के आवासित होने के दृष्टिगत बच्चों के उचित देखभाल हेतु अतिरिक्त आया की तैनाती किये जाने हेतु जिलाधिकारी के स्तर से पत्र प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये। 
जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में योजनाओं का लाभ पात्रों को देने पर जोर

 वन स्टाप सेन्टर में प्रकरणों की संख्या कम होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि योजना का अधिक से अधिक व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय तथा महिला थाना से समन्वय स्थापित करते हुए महिलाओं को वन वन स्टाप सेन्टर के माध्यम से पीड़िताओं को काउन्सलिंग/अन्य लाभ निमयानुसार प्रदान किया जाय। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि विद्यालय के 100 मीटर के परिधि के अन्तर्गत कोई भी नशा युक्त सामाग्री का विक्रय न किया जाय। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, निरीक्षक ए0एच0टी0यू0, जिला आबकारी अधिकारी,  प्रबन्धक अग्रणी बैंक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए purvanchalnewsprint.co.in लिख कर सर्च करें |