कर्तव्यशील, ईमानदार, मृदुभाषी शाखा प्रबंधक रवि भूषण यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा कमालपुर को उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष ने सम्मानित किया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जनपद में स्थित Kamalpur कस्बा के Union Bank of India शाखा के प्रबंधक रविभूषण जी Manager Ravibhushan का सोमवार को शाखा परिसर में उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष Industry and Trade Association President शंकर प्रसाद गुप्ता द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कस्बा निवासी श्री गुप्ता बॉम्बे के यूबीआई चेंबूर शाखा में सन 1980 में खाता खोल पैसा जमा,निकासी कर रहे थे। अचानक घर की परिस्थितियों साथ नहीं दी ,जिससे तत्काल घर चले आये और दोबारा बॉम्बे नहीं गए।
विगत माह में RBI ने बैंक के सभी ग्राहकों को मैसेज कर सूचित किया था कि जिनका दस साल या अधिक समय से पैसा बैंक में पड़ा है प्रक्रिया के तहत ले सकते हैं। जानकारी पर यूबीआई शाखा कमालपुर में जाकर शाखा प्रबंधक से बात कर संबंधित सभी कागजात प्रस्तुत किए।
शाखा प्रबंधक रविभूषण जी ने अपने कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी का भरपुर प्रयास कर सोमवार को शाखा में पैसा मंगाकर ग्राहक शंकर प्रसाद गुप्ता को सूचित किए। खाता में जमा पैसा देख हर्षित हो उठे। खाता धारक ने बताया कि समय और परिस्थितियां बदलती रहती हैं उसी के तहत खून पसीना बहाकर कमाया हुआ पैसा सरकार के घर में सुरक्षित रखा गया था समय आने पर सरकार ब्याज सहित लौट|ने का काम किया।पैसा मंगाने का पूरा श्रेय शाखा प्रबंधक रविभूषण जी और उनके स्टॉफ का है।
शाखा प्रबंधक को दो साल से शाखा की जिम्मेदारियां मिली है जो अपने व्यक्तित्व व्यवहार,ईमानदारी और मृदुभाषा से हर एक को संतुष्ट करने में सफल हैं,जिसकी चर्चा ग्राहकों द्वारा सुनने को मिलती है। इस मौके पर शाखा के अन्य कर्मचारीगण ,इमरान बीडीसी,अरविंद वर्मा,राकेश दुबे,गोपाल गुप्ता,देवेंद्र पाल आदि रहे ।

