मारुफपुर क्षेत्र के नादी गांव में जलजमाव से ग्रामीणों को आवागमन में हो रही भारी परेशानी से शनिवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आए।
चन्दौली / चहनियां। मारुफपुर क्षेत्र के नादी गांव में जलजमाव से ग्रामीणों को आवागमन में हो रही भारी परेशानी से शनिवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आए। और शासन, प्रशासन,नेता, विधायक के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। रोड नहीं तो वोट नहीं,चुनाव से पहले अगर गांव के रोड की हालत नहीं सुधरी तो कोई भी नेता,विधायक,मंत्री को वोट के नाम पर गांव में घुसने नहीं देंगे।
ग्रामीणों की मांग है कि शीघ्र सड़क बनाई जाए जिससे परेशानी कम हो सके। नादी गांव की सड़क काफी लंबे समय से गड्ढे में तब्दील है। सड़क की दशा के चलते लोग रोज गिरकर चोटिल होते हैं। इसी सड़क मार्ग से दरियापुर, नादी,निधौरा,सैफपुर, दियां आदि गांवों के लोगों का आवागमन होता है। कीचड़ युक्त सड़क को पार कर बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं। हल्की बारिश में भी सड़क पर पानी जमा हो जाता है। और पूरे साल पानी की निकाशी नहीं हो पाती है।
कई बार उच्चाधिकारियों को पत्रक देकर ध्यान भी आकृष्ट कराया, नागरिकों को उम्मीद थी कि शायद अब सफलता हाथ लगेगी परंतु विभाग ने हाथ खडे़ कर दिए। काफी हो हल्ला के बाद विगत दिनों पहले गांव के समाजसेवी देवेंद्र यादव सिपाही ने निजी खर्चे से इंजन लगवाकर पानी निकलवाया और गड्ढों में ईंट,भस्सी डलवाया जिससे कुछ राहत हुई परंतु फिर गड्ढे हो गये। सोशल मीडिया पर भी सड़क की दशा खूब छाई रही।
किसी ने समस्या का दर्द बयां किया तो किसी ने शीघ्र बनने को हवा दी। नागरिक आवाज लगाते रहे लेकिन दशा नहीं सुधरी। समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने गांव में रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर भी टांग दिया है। बैनर लगते ही लोगों में चर्चा बन गई है। अभिषेक यादव,देवेंद्र यादव सिपाही,सिंटू पांडेय आदि ने कहा कि सड़क की क्षेत्र के लिए बड़ी समस्या है, इसका निदान बहुत जरुरी है।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से अभिषेक यादव,जाहिद अली,सिंटू पांडेय,श्लोक यादव,सतेंद्र राम,मेराज अहमद,समीर खान,सरोज पांडेय,रामविलास पांडेय, रुबेश कुमार,आदित्य पांडेय,विशाल पांडेय,विनोद यादव,लल्लन तिवारी,अशोक यादव,तौसीफ,अरविंद कुमार इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे।

.jpeg)
.jpeg)
