Chandauli Crime : 01 करोड़ 15 लाख का गांजा बरामद, तीन तस्कर हुए गिरफ्तार

Chandauli Crime : 01 करोड़ 15 लाख का गांजा बरामद, तीन तस्कर हुए गिरफ्तार

शुक्रवार को 01 ट्रक वाहन से परिवहन की जा रही कुल 435 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए 03 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया।

Chandauli Crime : 01 करोड़ 15 लाख का गांजा बरामद, तीन तस्कर हुए गिरफ्तार

  • मछली की आढ़ में चल रहा था तस्करी का खेल

चंदौली / सैयदराजा । स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में शुक्रवार को 01 ट्रक वाहन से परिवहन की जा रही कुल 435 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए 03 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद अवैध गाँजे की अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड 15 लाख रुपये 1.15 crore worth cannabis seized. बताई गई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने मु.अ.सं.16/2026 धारा 8/20 NDPS Act में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जूट गई।

 मुखबीर से सुचना मिली कि एक संदिग्ध वाहन से अवैध मादक पदार्थ तश्करो ने चन्दौली की तरफ से बिहार राज्य ले जा रहे है। पुलिस टीम ने एनएच हाईवे-02 उत्तरी लेन काले शाह बाबा की मजार के पास बैरियर लगा कर चन्दौली की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। कुछ देर मे एक ट्रक आती दिखाई दी। जिसको पुलिस ने दाहिने तरफ किनारे रोकने का इशारा कर रुकवाया गया। ट्रक वाहन में चालक के साथ कुल दो व्यक्ति मौजूद थे। 

जिनकी पहचान 1. वाहन चालक प्रियांशू पटेल (24) पुत्र लक्ष्मण पटेल निवासी ग्राम विशुनपुरा थाना मडिहान जिला मिर्जापुर, 2.परिचालक प्रदीप कुमार (19) पुत्र गुलाब निवासी ग्राम विशुनपुरा थाना मडिहान जिला मिर्जापुर 3. अखिलेन्द प्रताप (23) पुत्र विभूति नारायन निवासी ग्राम विशुनपुरा थाना मडिहान जिला मिर्जापुर के रुप में हुई। 

ट्रक नं0 UP 53 DT 4327 वाहन में लदे माल के संबंध में पूछने पर चालक ने बताया कि ट्रक में मछली लदी है। जो बिहार जा रही हैं। पुलिस की तलाशी मे वाहन मे मृत प्यासी मछली की आढ़ मे छिपाकर बीस कैरेट मे 18 बण्डल अवैध गाँजा बरामद हुआ।

 ➧ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें ➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें ||