PURVANCHAL NEWS PRINT

कोई टाइटल नहीं

                 सकलडीहा/चन्दौली। महाशिवरात्री पर चतुर्भुजपुर में लगने वाला तीन दिवसीय मेला और जलाभिषेक को लेकर पुलिस प्रशासन ने भले कमर कस लिया हो। मगर , पहली बार यह दिख है कि काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट प्रशासन ने बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर के रंग रोगन कराने पर कोई ध्यान नहीं दिया। अबकी बार न तो भक्तों ने ही इस ओर ध्यान नहीं दिया। मालूम हो कि नवागत सीओ जगत कन्नौजिया ने कार्यभार ग्रहण करने के तुंरत बाद महाशिवरात्री मेले के बाबत जानकारी लेने निकल पड़े थे। इस दौरान मेले में होने वाली असुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। वाबजूद मंदिर की रंगाई पुताई व साफ सफाई की ओर उनका ध्यान नहीं गया। गुरुवार को दोपहर बाद दिलदारनगर के रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर ने भी भारी पुलिस बल के साथ शिव भक्तों की सुरक्षा व रेलवे स्टेशन सकलडीहा पर रेलवे लाइन आर-पार करने के लिए रणनीति बनाई। ताकि कोई हादसा नहीं हो पाए। 
 इधर, चतुर्भुजपुर में महाशिवरात्री पर लगने वाला तीन दिवसीय मेले में चोरी, उच्चकागिरी और जाम की समस्या से निपटने की पुलिस ने तैयारी कर ली है। सीओ जगत राम कन्नौजिया ने भी चतुर्भुजपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर सुरक्षा के बाबत जानकारी लिया।  साथ ही भोजापुर से मंदिर मार्ग तक जगह-जगह बैरी केटिंग लगवाने को कहा। अंत में कोतवाली पुलिस को चेताया कि किसी प्रकार की मेले में असुविधा होने पर किसी भी पुलिस कर्मी और दरोगा को बख्सा नही जायेगा। इस बाबत सीओ जगत राम कन्नौजिया ने बताया कि महाशिवरात्री मेले को लेकर अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था की जा रही है। मेले में यातायात व्यवस्था के साथ सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चक्रमण करती रहेगी। मौके पर कोतवाल सतेन्द्र यादव, दरोगा अच्छेलाल, चौकी प्रभारी मकसुदन राय, अखंड सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।