"हिंदुस्तान के महानायक बनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी" पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार हरवंश पूर्वांचली की कलम से.... मेरी उम्र करीब 50 साल हो चुकी है।
3/22/2020 06:54:00 pm
मैंने अपने जीवन में इस तरह देश को बंद होते कभी नहीं देखा। कहीं कोई बल प्रयोग नहीं हुआ बल्कि एक आह्वान पर देश बंद हो गया। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी उपलब्धि है। उनके द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ जनता कर्फ्यू लगाने की अपील को जाति, धर्म व राजनीति के दायरे से बाहर निकलकर सभी ने स्वीकार कर लिया है। सिर्फ एक अपील का इतना व्यापक असर न ही पहले कभी दिखा, न कभी देखा जा सकता है। जनता कर्फ्यू की सफलता से पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ा है, इसे हिंदुस्तान की विपक्षी पार्टियां भी इंकार नहीं कर सकती हैं।। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि एक महानायक के रूप में उभरकर सामने आ चुकी है वहीं यह पूरे विश्व मे संदेश जाएगा कि भारत के लोग अपने नेतृत्व के अपील का कितना सम्मान करते हैं। मेरा मानना है कि आजादी के आंदोलन के दौरान बड़े से बड़े नेताओं को भी आह्वान करते सुना और किताबों में पढ़ा था। आजादी के बाद भी बड़े से बड़े नेताओं को किसी विषय को लेकर जनता से भारत बंद करने का आह्वान करते देखा हूं, लेकिन कभी भी 50 फीसद भी बंद नहीं हुआ था। पहली बार ऐसा देखा जा रहा है कि एक अपील पर पूरा देश बंद हो गया। लोगों ने खुद के ऊपर कर्फ्यू लगा लिया। ऐसा संभव इसलिए हुआ क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बातों से एक-एक व्यक्ति को सहमत करने में कामयाब हो गए। ऐसा गुण महानायक में ही होता है। मैं और मेरा देश और पूरा पूर्वांचल ऐसे प्रधानमंत्री पर गर्व महसूस करता है। आज नरेंद्र मोदी न केवल देश के सामने बल्कि दुनिया के सामने महानायक के रूप में हैं। मैंने अपने अब तक के जीवन में किसी बीमारी को लेकर पूरी दुनिया में इतना भय भी नहीं देखा है। कोई भी बीमारी कुछ इलाके तक सीमित रहती थी। पहली बार ऐसा देखा जा रहा है कि पूरी दुनिया किसी बीमारी से एक साथ जूझ रही है। अपने देश के अधिकतर इलाकों खासकर उत्तर प्रदेश व पूर्वांचल में काफी जनसंख्या है। ऐसे में यदि यह बीमारी तीसरे चरण में पहुंच गयी है , तो इसे संभालना मुश्किल हो सकता है। अब तक इसके ऊपर अपने देश व प्रदेश में नियंत्रण है, यह बहुत बड़ी उपलब्धि मानता हूं। मैं सभी से अपील व प्रार्थना करता हूँ कि आवश्यकता के अनुसार जो भी दिशा-निर्देश केंद्र, उत्तर सरकार, प्रशासन या डॉक्टरों द्वारा दिए जा रहे हैं उन पर सबको ध्यान देना जरूरी है. जय भारत-जय पूर्वांचल। आपका सबका सेवक- हरवंश पूर्वांचली, वरिष्ठ पत्रकार, पूर्वांचल मित्र व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा मोबाइल-8543805467/7054427007.