वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर इस जिले में लगा 144 धारा
4/10/2020 06:13:00 pm
देवरिया, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने 7 जून तक के लिए जिले में 144 धारा लागू कर दिया गया है। इसका उलंघन करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत जेल जाना पड़ सकता है। अपर जिला अधिकारी प्रशासन राकेश पटेल ने बताया कि विश्व महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान सावधानी बरतें की जरूरत है। इस स्थिति के मद्देनजर 7 जून तक 144 धारा लागू कर दिया गया। इसके प्रतिबंधों को कड़ाई से पालन करना जरुरी है। जो व्यक्ति इसका पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का पालन सख्ती से करने लिए यह कारवाई बहुत जरूरी हो गई है। वे अपेक्षा करते हैं कि जनपदवासी इसका पालन सही तरीके से करेंगे।