प्रयागराज, पूर्वांचल न्यूज प्रिन्ट। कोरोना वायरस से जंग में जिले की ढाई सौ से ज्यादा ग्राम पंचायतों ने अपनी बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इन ग्राम पंचायतों ने निर्णय लिया है कि गांव में बिना कोई मास्क और गमछा लगाए निकलने पर दो सौ रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर एक सौ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इस पर अनुपालन भी शुरू हो गया है। मास्क न लगाने पर 42 गांवों में 196 लोगों से जुर्माना वसूला गया है। इसी तरह सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 360 लोगों से जुर्माना लिया गया।
सबसे पहले हंडिया और फूलपुर की चार ग्राम पंचायतों ने इसकी पहल शुरू की। जहां पिछले दिनों एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने कुछ दिन यहां बिताए थे। इन चारों ग्राम पंचायतों ने बुधवार से गांव में बिना मास्क के बाहर निकलने पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है। वहीं मास्क न मिलने पर गमछे की छूट दी गई है। नाक और मुंह को गमछे से बांधकर ग्रामीण बाहर निकल सकते हैैं। डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि इन चार गांवों की सूचना जैसे दूसरी पंचायतों में पहुंची तो काफी संख्या में पंचायतें इसी तरह जुर्माने का फैसला कर लिया। शुक्रवार शाम तक जिले की 262 ग्राम पंचायतों ने इसी तरह का निर्णय लिया।
इन गांवों में पंचायतों की ओर से जुर्माना लगाए जाने के बारे में डुग्गी पिटवाकर मुनादी भी करा दी गई है। इसके साथ ही स्कूलों, पंचायत घरों के साथ सार्वजनिक स्थानों, सरकारी भवनों पर इस बाबत नोटिस भी चस्पा कराया जा रहा है। बस्तियों और मजरों में रहने वाले परिवार के मुखिया व अन्य सदस्य को फोन पर इसकी सूचना देकर चेतावनी किया जा रहा है।
डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए इन ग्राम पंचायतों की सराहनीय पहल है। ऐसी पंचायतों की संख्या और बढ़ सकती है। वैसे गांवों में साफ-सफाई के साथ ही छिड़काव भी कराया जा रहा है।