Facebook में आया social media से लत छुड़ाने वाला " Quiet Mode"

Facebook में आया social media से लत छुड़ाने वाला " Quiet Mode"

           Lucknow, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट। विश्व की जानी- मानी  ISO यूजर्स की सोशल मीडिया कंपनी facebook ने अपने users के लिए 'quiet mode' को लांच कर दिया है। यह मई से यूजर्स को उपलब्ध होने की पूरी उम्मीद है। facebook के लेटेस्ट फीचर से फेसबुक पर आने वाले नोटिफिकेशन व मैसेज को mute कर सकते हैं। अभी मौजूदा समय में जो facebook app में यह फीचर है, उससे आप केवल पुराने फीचर को ही mute कर पाते हैं। facebook के हवाले से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि इस tool से यूजर्स को सोशल मीडिया के लत को छोड़ने में काफी मदद मिलेगी। नतीजतन, इस platform पर यूजर्स अपना कम समय दे सकेगा। इस quiet mod को mute करने के लिए time set यानि quiet mode schedule निर्धारित करना पड़ेगा। आप कितने बजे से कितने समय तक फेसबुक को शांत रखना चाहते हैं। उस दौरान कोई massage हो अथवा notification पूरी तरह mute रहेगा। यही नहीं अब यूजर्स को यह भी जानकारी मिल पाएगी कि  उसने अपने facebook पर कितना समय बिताया है। facebook के एक स्वास्थ्य विभाग के एक officer 'Jane Manchum Wong' की मानें तो इस mode से facebook में आपका का कम समय बीतेगा, साथ ही social media पर उसके लत से भी छुटकारा मिल जाएगा।           👍Jane Manchun Wong            @wongmjane
Facebook is testing a new “Your Time on Facebook”
adding:
- Quiet Mode for a specific amount of time
- Scheduled Quiet Mode
Facebook told me (via @alexvoica) that they’ve been testing it for a few months and will continue to test and iterate👍,