उन्होंने आगे कहा कि हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी के बताए हुए निर्देशों का पालन अवश्य करें। 14 अप्रैल तक घर में रहे। कोरोना महामारी का यह तीसरा स्टेज चल रहा है। अब आगे और संकट बढ़ सकता है। पहली अप्रैल को यूपी में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 116 पहुंच चुकी है। बस्ती के एक युवक की गोरखपुर के बीबीडी हॉस्पिटल में मौत हो गई। यह यूपी में कोरोना से पहली मौत है। कुल मिलाकर अब और सावधान रहने की जरूरत है। विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सभी चिकित्सकों के निर्देशों का पालन अवश्य करें। घर में रहें, स्वस्थ रहें , दूरी बनाकर रहें, कोरोना को मारने का सही उपाय मात्र सावधानी है। जय भारत-जय पूर्वांचल.👍👍आप सबका सेवक हरवंश पूर्वांचली , राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा व वरिष्ठ पत्रकार, मोबाइल/व्हाट्सअप -8543805467/7054427007.
पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवंश पूर्वांचली ने जनमोर्चा के सभी सम्मानित पदाधिकारियों, सदस्यों और पूर्वांचल के मित्र साथियों से कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी से लड़ने के लिए लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने की अपील की है।
4/01/2020 07:48:00 pm