देश मे लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले का स्वागत करेंगी बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती

देश मे लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले का स्वागत करेंगी बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती


लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट। बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि 'कोरोना वायरस के घातक प्रकोप की वजह से देश में जारी 21 दिवसीय लाॉकडाउन की हर स्तर पर गहन समीक्षा करके व व्यापक जनहित का भी पूरा-पूरा ध्यान रखकर यदि केन्द्र सरकार इसे और आगे बढ़ाने का कोई फैसला करती है तो बहुजन समाज पार्टी इसका स्वागत करेगी। 
 14 अप्रैल को लॉकडाउन की मियाद खत्म हो रही है, इस बीच इसकी अवधि को लेकर मंथन जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस को लेकर राज्यों के वर्तमान हालात पर मुख्यमंत्रियों से चर्चा किया है।
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा -कोरोना वायरस के घातक प्रकोप की वजह से देश में जारी 21 दिवसीय लाॉकडाउन की हर स्तर पर गहन समीक्षा करके व व्यापक जनहित का भी पूरा-पूरा ध्यान रखकर यदि केन्द्र सरकार इसे और आगे बढ़ाने का कोई फैसला लेती है तो बी.एस.पी. इसका स्वागत करेगी।