लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये गोरखपुरवासियों को बधाई दिया। भाजपा और मंदिर के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ जुड़कर उनका, परिवार और शहर का भी हालचाल लिया। कहा- गोरखपुर में एक भी कोरोना संक्रमित केस नहीं मिलने पर सभी के प्रति आभार भी जताया। आगे कहा- अभी तक एक भी गोरखपुर में कोरोना संक्रमित केस नहीं आया है, आगे भी ऐसा ही होना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कर इसे संभव बनाने पर जोर देने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री को गोरखपुर के 148 लोगों से कोरोना संक्रमण पर चर्चा करने के लिए जूम एप के जरिए क्लाऊड मीटिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ना था। मगर तकनीकी दिक्कतों के कारण सिर्फ 61 लोग ही उनसे सीधा संवाद स्थापित कर सके। सीएम ने सभी से आह्वान किया कि वे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें, दूसरों से भी डाउनलोड कराएं। सीएम ने कहा कि वे लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती के साथ पालन करेंगे, तो कोरोना हारेगा-भारत जितेगा। जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। बाहर निकलने पर मास्क न हो तो गमछा या तौलिया लपेटकर ही निकलें।
सीएम योगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन करेंगे, तो कोरोना हम सबसे दूर रहेगा। तभी हम अपने समाज और देश को कोरोना महामारी से बचाने में सफल होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान व्यापारी कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, हिन्दू युवा वाहिनी महासचिव पीके मल्ल, पूर्व महामंत्री भाजपा राजीव रंजन अग्रवाल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेद्र सिंह, आरएसएस के प्रांत संघचालक डॉ पृथ्वीराज सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर के हरे कृष्ण सिंह, इंजीनियर सुरेंद्र अग्रवाल, राकेश सिंह पहलवान, पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बृजेश यादव, चैम्बर ऑफ ट्रेडर्स के अध्यक्ष अनूप किशोर अग्रवाल, ओम प्रकाश शर्मा, देवेश श्रीवास्तव, शशिकांत सिंह, राहुल श्रीवास्तव से बातचीत किया और उनका व परिवार का हालचाल लिया।