इलिया (चन्दौली) रिपोर्ट- जय प्रकाश: कोरोना रूपी वैश्विक महामारी से पूरा देश जूझ रहा है.इस लाइलाज वायरस को फैलने से रोकने हेतु प्रधानमंत्री द्वारा द्वितीय चरण का लॉक डाउन किया गया है. इस लॉक डाउन से किराना जनरल स्टोर, मेडिकल स्टोर,फल और सब्जी की दुकानों को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठानों की दुकानों को बन्द रखने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन कुछ दिनों से लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि शराब की अवैध बिक्री चालू है. इनअफवाहों पर रोक लगाने हेतु शासन के निर्देशों के पर आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के मदिरा की विभिन्न दुकानों पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय कस्बा इलिया की दुकानों में शराब के स्टाक की जांच कर सील करने की कार्रवाई पूरी की. आबकारी इंस्पेक्टर ओंकार नाथ सिंह तथा इलिया चौकी प्रभारी नसीबुद्दीन के नेतृत्व में कार्रवाई अभियान के दौरान अंग्रेजी शराब,देसी शराब तथा ठंडी बियर की दुकानों पर पहुंच कर स्टॉक का मिलान सेल्समैन के सामने किया गया.इसके बाद दुकान को सेल्समैन के सामने अग्रिम आदेश तक सील करने की कार्रवाई की गई.
आबकारी इंस्पेक्टर व पुलिस ने इलिया क्षेत्र की मदिरा की दुकानों को किया सील
4/30/2020 04:27:00 pm
Tags