लापरवाही: स्वास्थ्य कर्मी दे रहे महामारी को दावत, जांच के बाद जहां- तहां डाक्टरों के फेंके जा रहे मास्क व ग्लोब्स

लापरवाही: स्वास्थ्य कर्मी दे रहे महामारी को दावत, जांच के बाद जहां- तहां डाक्टरों के फेंके जा रहे मास्क व ग्लोब्स



दुर्गावती (बिहार), रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा: दुर्गावती थाना अंतर्गत यूपी-बिहार बॉर्डर खजुरा गांव के समीप कर्मनाशा नदी पर बिहार सरकार के द्वारा बनाए गए , पुलिस कैंप और मेडिकल कैंप जहां प्रवासी मजदूरों का जांच किया जा रहा है.
सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन मजदूर अन्य राज्यों से बिहार में प्रवेश कर रहे हैं तो मेडिकल टीम के द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है. खास बात तो यह है कि स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा उपयोग किया हुआ मास्क तथा ग्लब्स सड़क किनारे फेंक दिया जा रहा है. जिससे संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है.
और वैश्विक महामारी फैलाने का दावत दिया जा रहा है.
जो भी लोग वहां थर्मल स्क्रीनिंग कराने जा रहे हैं. जहां उनके पैरों तले मास्क और ग्लब्स के ऊपर प्रवासी मजदूर  खड़ा होकर जांच करा रहे हैं. बता दें कि दुर्गावती में एक पॉजिटिव महिला मिलने के बाद शासन-प्रशासन के लोग काफी चौकसी बरत रहे हैं
तो वहीं दूसरी तरफ यूपी बिहार सीमा सरहद पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों से बिहार में आ रहे है 
जहां पर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है.
जहां डॉक्टरों के द्वारा उपयोग किया गया मास्क तथा ग्लब्स फेंका गया है. वहां संक्रमण फैलाने को दावत दिया जा रहा है. कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए पूरा देश सावधानी बरत रहा है तो वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है. जबकि शासन प्रशासन की तरफ से आदेश है कि स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा उपयोग किए हुए , मास्क तथा ग्लब्स आदि सामग्रियों को जला देना व मिट्टी में ढक देने का दिशा निर्देश जारी किया गया है.
लेकिन उसका ठीक उल्टा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा खुलेआम सड़कों के किनारे उपयोग किया हुआ मास्क और ग्लब्स को सड़क पर फेंक दिया जा रहा है. जहां से प्रतिदिन सैकड़ों मजदूर गुजर रहे हैं.
जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग यूपी-बिहार सीमा कर्मनाशा नदी पर मजिस्ट्रेट से लेकर सैकड़ों पुलिसकर्मी व स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी मौजूद है और किसी का ध्यान मास्क और ग्लब्स के तरफ नहीं जा रहा है 
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक:                      कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि ऐसा नहीं होगा यदि ऐसा होता है तो कार्रवाई की जाएगी.