चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिन्ट। डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए देश में जारी लाॅकडाउन के दौरान घरों में रहने की वजह से जनपद के नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए होम स्टेप डिलिवरी व्यवस्था निरन्तर चालू है। मंगलवार को नगर पंचायत एवं नगर पालिका में होम डिलिवरी सुविधा 2016 परिवारों को दिया गया । जिसमें पं0दी0द0उ0 नगर (नगर पालिका) में 783 परिवारों को मुहैया कराया गया। इसके लिए होम स्टेप डिलिवरी हेतु 70 मोबाइल बैन/वैहिकल लगायी गयी। इसी प्रकार चन्दौली (नगर पंचायत) में 325 परिवारों को मुहैया कराया गया। होम स्टेप डिलिवरी हेतु 38 मोबाइल बैन/वैहिकल लगायी गयी, सैयदराजा (नगर पंचायत) में 496 परिवारों को मुहैया कराया गया। होम स्टेप डिलिवरी हेतु 20 मोबाइल बैन/वैहिकल लगायी गयी। चकिया (नगर पंचायत) में 412 परिवारों को मुहैया कराया गया। होम स्टेप डिलिवरी हेतु 19 मोबाइल बैन/वैहिकल लगायी गयी। इसी प्रकार पंचायत राज विभाग द्वारा लगाये गये ग्रामीण क्षेत्रों में 918 मोबाइल बैन/वैहिकल द्वारा 5478 परिवारों को होम डिलिवरी सुविधा दी गयी।
श्री चहल ने जनपद के नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का खतरे से बचने के लिए नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएं, मास्क का प्रयोग करे, खाॅसते या छीकते समय नाक और मुॅह टिशू या कोहनी से ढकें, जिस व्यक्ति में खाॅसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हों उससे उचित दूरी बनाएं, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें सुरक्षित रहें। अगर खाॅसी, बुखार या साॅस लेने मेें परेशानी हो तो चिकित्सक से सम्पर्क करें। हेल्फलाइन नंबर 05412-260084, 260738, 260230 पर काॅल करे। या जिला मजिस्ट्रेट चन्दौली के कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष नंबर 05412-262557 है। इस पर भी सूचना दी जा सकती है।