चन्दौली जनपदवासियों से अपील/चेतावनी है कि आप सब गम्भीरता पूर्वक लाॅकडाउन को नियमतः मानते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों, नियमों व कानून का पूर्णतः पालन करें। चन्दौली पुलिस मुस्लिम बन्धुओं से अपीत करती है कि वो अपने इबादत के पर्व शब-ए-बारात को अपने-अपने घरों में ही मनाएं एवं वहीं इबाबत करें, किसी भी स्थिति में मस्जिदों,मजारों व क़ब्रिस्तानों पर न जाएं। आवश्यक सावधानियां बरतें। इससे आप स्वयं सहित अपनें परिजनों व आस-पास के लोगों को इस वैश्विक महामारी (कोरोना) से सुरक्षित रख सकेगें। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की अफवाह, गलत खबर/सूचना आदि ना तो किसी व्यक्ति से साझा करेगा और ना ही किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करेगा। ऐसा करने वालों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कठोर वैधानिक कार्यवाही लगातार की जा रही है। सतर्क रहें, जागरूक रहें, सुरक्षित रहें ....निवेदक- चन्दौली पुलिस उत्तर प्रदेश