.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का मंगलवार की सुबह विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके बड़े बेटे मानेंद्र सिंह ने मुखाग्नि दी। उत्तराखंड के पौड़ी के पास पैतृक गांव पंचूर में अंतिम संस्कार आज सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर पूरा किया गया। स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट की अंतिम यात्रा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, चिदानन्द जी, मदन कौशिक, उनके बेटे शैलेन्द्र सिंह, कनिष्ठ पुत्र महेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, मदन कौशिक, धन सिंह रावत समेत कई गणमान्य लोग व प्रशासनिक अधिकारी परिवार व गांव के लोग शामिल हुए। सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट (89) ने सोमवार को दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली थी। 13 मार्च को तबीयत बिगड़ने पर आनंद सिंह बिष्ट को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया था। जहां सोमवार सुबह उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पिता के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे। सीएम योगी ने कल ही कहा था कि पिता के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में लॉकडाउन की सफलता तथा महामारी कोरोना को परास्त करने की रणनीति की वजह से भाग नहीं लेंगे। पूजनीया मां, पूर्वाश्रम से जुड़े सभी सदस्यों से अपील भी की थी कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में भाग लें। पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया था। इधर, भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर शोक जताया है।
ऋषिकेश: पंच तत्व में विलीन हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि
4/21/2020 01:45:00 pm
Tags